भाजपा कार्यालय में प्रत्याशी रायशुमारी…3 घंटे तक चला अभियान…दावेदारों ने अकेले में पर्यवेक्षकों को बताया अपनी ताकत

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर–लोकसभा चुनाव प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को लेकर भाजपा कार्यालय में पर्यवेक्षक के सामने दावेदारों ने दावा किया । पर्यवेक्षक पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा राय के सामने सभी दावेदारों ने अपनी बातों को रखा। साथ ही अपने सकारात्मक पहलुओं को रखा।

 आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर लोकसभा में प्रत्याशी चयन की पहली प्रक्रिया पूरी हुई। जिला भाजपा कार्यालय में पर्यवेक्ष बन कर आए पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा राय के सामने सभी संभावित प्रत्याशियों  के सामने दावेदारी को पेश किया।

मौके पर मौजूद पर्यवेक्षकों ने पार्टी प्रत्याशी गाइडलाइन के बारे में बताया। पर्यवेक्षकों ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार सभी स्तर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ परमामर्श का निर्देश दिया गया है। रायशुमारी के बाद ही दावेदारों का नाम ऊपर रखा जाएगा।

भाजपा कार्यालय में आयोजित रायशुमारी में पर्यवेक्षकों ने एक एक कर सभी दावेदारों से अकेले में बातचीत किया। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने दावेदारों और पक्षकारों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया। पर्यवेक्षकों ने बताया कि इस बार प्रदेश के सभी 11 सीटों को जीतना है।

लगभग तीन घंटे से भी अधिक समय से चली रायशुमारी प्रक्रिया में पचास से अधिक दावेदारों ने पार्टी फोरम में अपना दावा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. कृष्णमूर्ति बांधी जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत जिला महामंत्री मोहित जायसवाल घनश्याम कौशिक मुंगेली जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक जीपीएम जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर सहित प्रमुख भाजपा पदाधिकारीगण एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

close