सोना चांदी के साथ नगद बरामद…पुलिस की कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार….बताया ऐसे दिया सूने घर में चोरी को अंजाम

Editor
बिलासपुर–सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी के आरोपी को रतनपुर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गये सोने- चाँदी के जेवर, टी.व्ही.,रिसीवर, आधार कार्ड, भूमि संबंधी दस्तावेज, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, और नगदी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी से करीब 70 हजार का सामान जब्त किया है। आरोपी का नाम विश्राम प्रसाद है।
रतनपुर पुलिस के अनुसार 25 फरवरी को पीड़ित रामचन्द्र धीवर ने चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि 15 फरवरी को घर में ताला लगाकर ग्राम पोंड़ी में रिश्तेदार के घर शादी कार्यक्रम में गया। मामले की जानकारी उसके लड़के से फोन से मिली। खबर मिलने के बाद घर वापस आया। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी ने सोने- चाँदी के जेवर, टी.व्ही., रिसीवर,आधार कार्ड, भूमि संबंधी दस्तावेज, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, और 26500 रूपयों पर हाथ साफ किया है।
रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद मामले को विवेचना में लिया गया। छानबीन के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही विश्राम प्रसाद धीवर को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी से चोरी का सारा सामान नगद समेत बरामद किया। आरोपी ने बताया कि नगदी रकम से कुछ रकम खर्च कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
close