सावधानः बिलासपुर में केन्द्रीय विजिलेन्स की टीम …ऐसा करते पकड़े जाने पर होगी बड़ी कार्रवाई…टीम ने यहां बोला धावा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। केन्द्रीय विजिलेंस की टीम ने बिलासपुर संभाग के कई स्थानों का दौरा कर अनियमितता करने वालों पर व्यापक कार्रवाई को अंजाम भी दिया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड रायपुर ने बिलासपुर क्षेत्र के विभागीय संभागों में बिजली चोरी रोकने पर नकेल कसने अभियान का एलान किया है। राज्य स्तरीय विजिलेंस (सर्तकता) की 15 टीम व्यापक अभियान चलाकर अनियमिता बरतने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ दौरा कर कार्रवाई को अंजाम भी देना शुरू कर दिया है। 
 कम्पनी अधिकारी ने बताया कि टीम ने 5 और 6 जुलाई को राज्य स्तरीय केन्द्रीय विजिलेंस टीम ने बिलासपुर क्षेत्र के नगर वृत् और बिलासपुर वृत्त का दौरा किया। टीम ने नेहरूनगर जोन, तोरवा जोन, गोलबाजार जोन, सिरगिट्टी जोन, सरकंडा जोन, तिफरा जोन, बिल्हा, सकरी के अलावा चकरभाठा उपसंभाग के उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को जांचा परखा।
मुख्य सर्तकता अधिकारी आई.एन. कैथवास ने निर्देशानुसार टीम की अगुवाई वाय.के.मनहर अधीक्षण अभियंता केन्द्रीय सर्तकता विभाग रायपुर के नेतृत्व में किया जा रहा है। मनहर ने बताया कि विद्युत विभाग बिजली चोरी रोकने और लाईन लॉस में कमी लाने के उद्देश्य से निरंतर अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराया जाएगा। 
सर्तकता जांच में निर्धारित किए गए बिल की बकाया राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्यवाही भी होगी। बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता ए.के.धर ने बताया कि विजिलेेंस टीम ने विद्युत कनेक्शन जांच के दौरान घरेलु कनेक्शन का  व्यावसायिक उपयोग करने वालो पर सख्त कदम उठाया जाएगा। बंद मीटर, निर्धारित भार से अधिक उपयोग करने, डायरेक्ट और बायपास करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होगी। 
close