छापेमारी:GAIL के मार्केटिंग निदेशक गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

CBI Raid: रिश्वत लेकर पेट्रो उत्पादों में छूट देने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के निदशक मार्केटिंग ई एस रंगनाथन को आज गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आरोपियों के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी के दौरान लगभग सवा तीन करोड़ रुपए की नगदी और जेवरात बरामद हुए है. गिरफ्तार 6 आरोपियों को आज सीबीआई की विशेष कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा जहां से उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लाया जाएगा.सीबीआई के आला अधिकारी के मुताबिक एक सूचना के आधार पर सीबीआई ने इस मामले में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में गेल के निदेशक मार्केटिंग के लिए रिश्वत लेते हुए एक बिचौलिए और एक निजी कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में शनिवार को नोएडा दिल्ली चंडीगढ़ समेत अनेक स्थानों पर छापेमारी की थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

रंगनाथ के घर से बरामद हुए अवैध नकदी और जेवरात

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि गेल के निदेशक मार्केटिंग ई एस रंगनाथन के नोएडा सेक्टर 62 स्थित घर पर चली छापेमारी के दौरान एक करोड़ 25 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी एवं लगभग ₹1करोड़ मूल्य के जेवरात भी बरामद हुए. इसके अलावा रिश्वत के लिए लिये जा रहे 10 लाख रुपए और 84 लाख रुपए भी बरामद हुए.

कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हुए बरामद

आरोपियों के यहां मारे गई छापेमारी के दौरान सीबीआई को अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.सीबीआई ने इस मामले में शनिवार को दो बिचौलियों समेत निजी कंपनियों के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया था यानी शनिवार को इस मामले में सीबीआई ने कुल मिलाकर 5 गिरफ्तारियां की थी.

सीबीआई के आला अधिकारी के मुताबिक रात भर चली छापेमारी और पूछताछ के बाद सीबीआई ने आज सुबह गेल के निदेशक मार्केटिंग रंगनाथन को भी गिरफ्तार कर लिया. अब सीबीआई इन सभी छह आरोपियों को दिल्ली की विशेष सीबीआई कोर्ट के सामने पेश कर रिमांड पर लेगी. सीबीआई जानना चाहती है कि रिश्वतखोरी के धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल थे. छापेमारी के दौरान बरामद हुए दस्तावेजों के आकलन का काम जारी है मामले की जांच जारी है.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close