दोहरा हत्याकांड मामला-चरित्र शंका पर पति ने ही की थी पत्नी व पड़ोसी की हत्या,गिरफ़्तार

Shri Mi
3 Min Read

सुरजपुर।जिला पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले में मृतिका का पति ही निकला हत्यारा निकला है । मिली जानकारी के मुताबिक पांच नवम्बर को थाना प्रभारी सूरजपुर को मोबाईल पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जोबगा में एक महिला तथा एक पुरूष का शव पड़ा हुआ है।सूचना पर थाना प्रभारी दीपक पासवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां शिवप्रसाद उर्फ कोदो सिंह को उसके घर के पास तथा धनसो बाई का घर की परछी में हत्या कर दिया गया था। प्रकरण में थाना सूरजपुर में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व धारा 302, 201 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने एफएसएल की टीम, डॉग स्क्वार्ड तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए साक्ष्य संकलन करने तथा आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

पुलिस कप्तान के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस टीम घटना स्थल पर साक्ष्य इकट्ठा करने के दौरान पाया कि मृतिका का पति सुखलाल घर पर नहीं था, जो पुलिस के पहुंचने के बाद आया और उसकी गतिविधियां भी पुलिस टीम को संदेहास्पद लग रही थी । मौके पर पुलिस के डॉग के द्वारा भी महत्वपूर्ण संकेत दिया गया ।

पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर सुखलाल पिता सोनसाय को हिरासत में लेकर घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ की तो उसनेबताया कि वह पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और शिवप्रसाद के साथ उसके संबंध होने के शक के कारण पूर्व में भी इसका विवाद पत्नी से होता था।

पुलिस टीम ने बताया कि पत्नी के चरित्र शंका की वजह से क्षुब्ध होकर आरोपी सुखलाल ने लकड़ी (खुटा) से धनसो बाई के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दिया इसके बाद शिवप्रसाद के घर गया जहां उसे सोए अवस्था में उसी लकड़ी से सिर में प्रहार कर उसकी भी हत्या कर दिया। घटना के बाद आरोपी ने पत्नी का शव घर से 40 मीटर दूर महुआ पेड़ के नीचे लाकर बचने के उद्देश्य से रख दिया।

सुरजपुर पुलिस टीम ने बताया कि घटना के बाद आरोपी सुखलाल रात भर गांव में घुमते रहा और सबेरे अपने घर वापस आया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी (खुटा) जप्त किया गया है। और आरोपी सुखलाल पिता सोनसाय सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम जोबगा को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, एफएसएल अधिकारी कुलदीप कुजूर, एसआई बीडी यादव, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक तालिब शेख, विवेकानंद सिंह, बिसुनदेव पैंकरा, अदीप प्रताप सिंह, आरक्षक राधेश्याम साहू, गौतम दुबे, सोमू प्रसाद, रावेन्द्र पाल, शिवमूरत किण्डो, धनंजय सिंह व सैनिक बिहारी प्रसाद सक्रिय रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close