CG News-सामूहिक अवकाश पर प्रदेश के 45 हजार संविदा कर्मचारी, CM के नाम सौंपा ज्ञापन

Holiday News, CG Contract Workers, cg news,Demonstration of irregular workers of urban bodies,Officer employees will go on indefinite strike from 22, federation is preparing,From 25 to 29, there will be pen-off, work-off strike,warehouse workers on strike,chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG News-छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के अलग-अलग विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में तैयार कर 33 जिलों में मुख्यमंत्री के नाम जिला स्तर में 45 हजार संविदा कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा. साढ़े चार साल के लम्बे इंतजार के बाद भी बजट में उनकी मांगों को शामिल नहीं किए जाने पर संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग पर सरकार की मंशा और विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं

संघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि, प्रांतीय आह्वान पर जिले के संविदा कर्मचारी सोमवार को सामूहिक अवकाश में रहते हुए मुख्यमंत्री के नाम नियमितीकरण जल्द करने ज्ञापन सौंपा. विगत दिनों मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया के समक्ष विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी नहीं दिए जाने का उल्लेख किया गया है, जिसके बाद प्रांत स्तर से नियमितीकरण की जानकारी नहीं तो काम नहीं के तर्ज पर काम बंद करने की रणनीति बनाई गई है. जिसके तहत सोमवार को कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लिया है.

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा, अशोक कुर्रे और प्रदेश प्रवक्त सूरज सिंह ठाकुर और प्रदेश सचिव श्रीकान्त लास्कर ने कहा कि, यदि सरकार अपने घोषणा पत्र में किए हुए वादे पर गंभीरता नहीं दिखाती तो जल्द ही समस्त संविदा कर्मचारी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

CG Vidhansabha:Ration घोटाले पर विपक्ष का हंगामा, स्थगन अग्राह्य होने पर विपक्ष ने की नारेबाजी

प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सोनी, विजय यादव और संगठन मंत्री परमेश्वर कौशिक ने कहा कि, सीएम बघेल द्वारा विभिन्न मीडिया माध्यमों में यह कहना कि, संविदा कर्मचारियों की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, जिसके कारण नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. यह बात गले से नहीं उतरती कि, शासन द्वारा किसी भी संविदा कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं है. जबकि प्रदेश में 4 साल बाद भी यह कार्य नहीं किया गया. इससे यह प्रतीत होता है कि, नियमितीकरण के मामले को सरकार जानबूझकर लटकाने का प्रयास कर रही है. इससे सभी संविदा कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है.

Teacher Promotion:व्याख्याता पद पर पदोन्नति…DPI ने JD व DEO से मांगी जानकारी

CG-हुक्का बार संचालक समेत 6 गिरफ्तार,ग्राहक बन कर हुक्काबार मे TI ने दी दबिश
READ