खेत में मोमबत्ती जलाकर जुआ खेल रहे, 6 के खिलाफ कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ।  खेत में मोमबत्ती जलाकर जुआ खेल रहे जुआरियों की महफिल में जूटमिल के तेज तर्रार चैकी प्रभारी कमल किशोर पटेल की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने इसके पास से हजारों रूपये की नगदी के अलावा ताशपत्ती बरामद किया है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गश्त दौरान साइबर सेल चैकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में साइबर व चौकी जूटमिल स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर भजनडि़पा खेत में मोमबत्ती के प्रकाश में 52 पत्ती ताश से दांव लगाकर जुआ खेल रहे जुआरियों की घेराबंदी का रेड कार्रवाई किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौके पर पुलिस टीम ने जुआ खेलते 6 जुआरी- राम रतन  चौहान  38, सुशील कुमार महिलाने ्र 26, गौरी गिर्र 30, रोहित रात्रे ्र 2र्4 चारों निवासी राजीव गांधी नगर चौकी जूटमिल, सुनील निषाद  40,ं संजय जांगड़े ्र 51 को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके ़ं पास से पुलिस टीम 6020 नगद, अधजला मोमबत्ती, एक पुराना अखबार, 52 पत्ती ताश की जब्ती की गई है। जुआरियों पर पुलिस चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। जुआ रेड कार्रवाई में साइबर सेलध्चैकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, बनारसी सिदार, सत्या यादव, विनय तिवारी धर्नुजय चंद बेहरा, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृज लाल गुर्जर, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close