राजनांदगांव में नशे के विरुद्ध निजात अभियान का शुभारंभ,मंत्री रविंद्र चौबे ने निजात रथ को दिखाई हरी झंडी

Shri Mi
3 Min Read

राजनांदगाँव।आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजनांदगांव में नशे के विरुद्ध जिला स्तर पर निजात अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत प्रचार एवं प्रसार के लिए निजात रथ को मंत्री श्री रविंद्र चौबे छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन, कृषि एवं मत्स्य पालन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा, आज नशे के विरुद्ध व्यापक स्तर पर प्रचार, प्रसार एवं नशा उन्मूलन अति आवश्यक हो चुका है l उन्होंने इस अभियान के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसकी सराहना की एवं कहा सरकार की मंशा भी इसके अनुरूप ही हैl उन्होंने कहा ऐसे अभियानों को प्रदेश स्तर पर चलाया जाना आवश्यक हो चुका है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर उपस्थित एडीजे शैलेष शर्मा ने भी निजात अभियान की सराहना करते हुए कहा न्यायपालिका भी इसे गंभीर समस्या मानते हुए खत्म करने हेतु प्रतिबद्ध है, एवं विधिक जागरूकता के तहत इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा ड्रग्स एवं नशे की व्यापकता मानव समाज एवं देश के लिए अत्यंत घातक है युवा पीढ़ी को इस दावानल से बचाने हेतु, सभी के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता एवं सामाजिक जागरूकता का होना नितांत आवश्यक है l अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया उनके द्वारा इसके पूर्व कोरिया जिले में भी निजात अभियान को सफलतापूर्वक चलाया जा चुका है, जिसका व्यापक समर्थन एवं सहयोग विभिन्न वर्ग के लोगों अलग-अलग समाज तथा अधिकारियों एवं राजनीतिज्ञ द्वारा भरपूर समर्थन एवं सार्थक परिणामों के रूप में मिला है l

जिसकी प्रेरणा स्वरूप उन्होंने राजनांदगांव जिले में भी इस हेतु प्रयास करने की प्रेरणा मिली। उन्होंने समाज प्रमुखों, राजनीतिज्ञों एवं जन सामान्य से अनुरोध एवं आग्रह किया इस हेतु निजात अभियान को अपना समर्थन, सहयोग एवं सफल बनाने में उनका सहयोग करें। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों के फल स्वरुप अपराध एवं सामाजिक बिखराव जैसे परिणामों को देश के युवा तथा समाज के लिए अत्यंत घातक निरूपित किया है।इस अवसर पर कलेक्टर राजनांदगांव तारण प्रकाश सिन्हा, महापौर हेमा देशमुख, जितेंद्र मुदलियार, धनेश पाटिल , एडीजे अभिषेक शर्मा, एस डी एम सी एल मारकंडे, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर तथा ए एस पी संजय महादेवा, सुरेशा चौबे, गौरव राय, मयंक गुर्जर, गजेंद्र सिंह ,भूपेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि गण एवं प्रेस तथा मीडिया के बंधु उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close