CG News: सहकारी निरीक्षक व सहकारिता विस्तार अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी

Assembly Election 2023, माइनिंग विभाग,CG शिक्षक प्रतिनियुक्ति, CG Employees News, CG DSP Posting, विभागीय मंत्री,आदेश,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,निगमों, मण्डलों, प्राधिकरणों, समितियों,,परिपत्र,सामान्य प्रशासन विभाग,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,केबिनेट,

CG News/ रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग द्वारा मंत्रालय नवा रायपुर अटल नगर के प्रशासकीय अनुमोदन अनुसार सहकारी निरीक्षक एवं सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर नियुक्त करते हुए पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं।

Join WhatsApp Group Join Now

कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार नुसरत सबा को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं राजनांदगांव, माधव को कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार रूपा चौधरी को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जांजगीर-चांपा, टीकम सिंह को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सरगुजा, त्रिलोक चंद रावटे को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कवर्धा, नवीन कुमार सिंह को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर और प्रवीण कुमार को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कांकेर पदस्थ किया गया है।

close