CG-लिपिक वेतनमान सुधार की घोषणा पिंगुआ कमेटी नहीं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी तय करेगी,GAD का संघ को पत्र

Shri Mi
2 Min Read
अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा,आयोजित,लिपिक संघ,मांग,संचालक ,ज्ञापन,raipur,bilaspur,chhattisgarh,news,mantralay,atal nagar,

रायपुर/बिलासपुर।छग प्रदेश लिपिक वर्गिय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने आज सामान्य पल प्रशासन विभाग के उस पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। जिसमें लिपिक वेतनमान सुधार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा लिपिक वेतनमान सुधार पर निर्णय लेगी।उक्त पत्र सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव ने लिपीक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा,17 फरवरी 2019 को लिपीक वेतनमान सुधार की घोषणा को लागु करने बजट प्रावधान के लिय लिखे ज्ञापन के संदर्भ में था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की मुख्यमंत्री द्वारा कि गई लिपिक वेतनमान सुधार की घोषणा पर मुख्य मंत्री सचिवालय द्वारा बार बार निर्देशित करने पर भी घोषणा को लागु नहीं करने से प्रदेश भर के लिपिक आक्रोशित है विगत दिनों सरकार ने 14 सूत्रीय मांगो पर पिगुवा कमेटी गठित कर दि , लिपीक वेतनमान का बिंदु भी 14 सूत्रीय मांग मे शामिल होने की जानकारी संघ को मिली तीन माह मे रिपोर्ट देने की बात पींगुवा कमेटी मे कहा गया था पीगुवा कमेटी के तीन माह बीतने को है ।

अब छग शासन सामान्य प्रशासन विभाग का जों पत्र प्राप्त हुआ है उसमे मुख्य सचिव की अध्यक्षता में माह अक्टूबर 2019 को उच्च स्तरीय कमेटी लिपिक वेतनमान सुधार पर विचार करेगी यह उल्लेख है। रोहित तिवारी ने बताया की छग शासन के मुखिया की घोषना का ऐसा माखौल उड़ाया जा रहा है जो की समझ से परे है श्री तिवारी ने कहा कि हमारा लिपिक संवर्ग वर्षो से लिपिक वेतनमान की पीड़ा झेल रहा है।हमे कमेटियों के जाल में ना उलझाए सरकार, और शासन के मुखिया की घोषणा पर शीघ्र आदेश जारी करे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close