कलेक्टर ने भी बनवाया अपना आयुष्मान कार्ड, 50 हजार तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकते हैं

Shri Mi
1 Min Read

जशपुरनगर/कलेक्टर महादेव कावरे ने आज अपने कलेक्ट्रोरेट कक्ष में अपना भी आयुष्मान कार्ड बनवाया। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सुथार ने उन्हें आयुष्मान कार्ड सौंपा। इस अवसर पर डीपीएम गणपत नायक, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी शिशिर परमार उपस्थित थे।नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण के मिले लक्ष्य 10 लाख 45 हजार में से अब तक लगभग 1,48,000 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना लिया गया है। इनमें बगीचा में 20751, दुलदुला में 8286, जशपुर में 17352, कांसाबेल में 22028, कुनकुरी में 18812 और मनोरा में 6789, पत्थलगांव में, 27098 फरसाबहार में 16664, शहरी में 9274 कार्ड बनाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close