CG Corona-1 मौत,आज बस्तर सर्वाधिक,प्रदेश के इन जिलो मे बढे मरीज

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर-बस्तर में आज कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। बस्तर में आज सर्वाधिक 7 नये केस आये हैं, वहीं कोरबा में 4, रायपुर में 4, बिलासपुर में 3 केस मिले हैं।छत्तीसगढ़ में आज कुल 26 नये मरीज मिले है, जबकि 10 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 249 हो गए हैं। आज प्रदेश में कोरोना से 1 मौत भी हुई है।जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो दुर्ग में एक, रायपुर से चार ,धमतरी से एक, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से एक, कोरबा से चार, जांजगीर चांपा से एक, जशपुर से एक, बस्तर से सात, सुकमा से एक और कांकेर से दो संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की गति को तेज करने को लेकर बुधवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा करेंगे. स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ यह बैठक तब होने वाली है, जब एक सप्ताह पहले भारत ने 100 करोड़ कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया था.Media रिपोर्ट के मुताबिक, मंडाविया इस बैठक में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में हो रही देरी पर भी चर्चा करेंगे.21 अक्टूबर को देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 अरब पार होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि अब दूसरी डोज का इंतजार कर रहे लोगों के लिए वैक्सीन सुनिश्चित की जाएगी. केंद्र सरकार ने एक बयान में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ऐसे लाभार्थियों पर ध्यान देने को कहा है. सूत्रों ने एएनआई से बताया कि देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की अभी भी 11 करोड़ से अधिक डोज बची हुई है, लेकिन 10 करोड़ योग्य लोग दूसरी डोज का इंतजार कर रहे हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close