CG News-मेट्रोमोनियल साइट पर लेडी डाक्टर से दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर ठगी

Shri Mi
3 Min Read

CG News। मेट्रोमोनियल साइट के नाम पर ठगी की वारदात करने वाले विदेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाइजेरिया गैंग के तीन शातिरों को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा है। आरोपित मैट्रिमोनियल साइट में फर्जी आइडी बनाकर महिला डाक्टर को अपने झांसे में लेकर 13.55 लाख रुपये ठग लिए थे। आरोपितों ने पहले मैट्रिमोनियल में फर्जी आइडी बनाई, इसके बाद वाट्सएप के माध्यम से चेट कर धीरे-धीरे विश्वास जीता फिर गिफ्ट भेजने का झांसा देकर पैसे ठग लिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया का महिला डाक्टर ने पंडरी थाने में मामला दर्ज कराया था। डाक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से विकास कुमार नामक व्यक्ति निवासी स्काटलैंड से हुई। दोनों के मध्य वाट्सएप काल के माध्यम से 14 अप्रैल से बातचीत शुरु हुई।

विकास कुमार एवं प्रार्थिया दोनों आपस में बात कर विवाह करने के लिए तैयार हुए और विकास कुमार द्वारा प्रार्थिया को बताया गया कि उसकी एक बेटी है। इसी दौरान विकास कुमार ने प्रार्थिया को कहा कि वह विवाह के लिए व उसकी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर पार्सल के माध्यम से गिफ्ट भेज रहा है।

प्रार्थिया का परिचय 27 अप्रैल को अज्ञात धारक ने प्रार्थिया के मोबाइल फोन पर फोन कर स्वयं को कस्टम विभाग से होना कहकर पार्सल रिसीव के लिए 35 हजार रुपये की मांग किया, जिस पर प्रार्थिया द्वारा उसके बताये बैंक खाते में रकम जमा कर दी। इसके बाद मोबाइल फोन के धारक ने पुनः प्रार्थिया को कर कहा कि पार्सल में विदेशी मुद्रा भी आया है जिसका पेनाल्टी देना पड़ेगा जिस पर प्रार्थिया ने उनके बताए बैंक खाता में रकम जमा कर दिया।

इसी प्रकार प्रार्थिया द्वारा अलग-अलग तिथियों, किश्तों व बैंक खातों में कुल 13 लाख 55 हजार रुपये जमा कर दिए। ठगी का एहसास होने महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जिसके बाद टीम ने कैंप कर आरोपितों को पकड़ा। आरोपित ईमानुअल एवं पोलिनुस मूलतः नाइजीरिया व अगस्टीन बेनिन देश का निवासी है जो वर्तमान में दिल्ली में सैनिक विहार कालोनी के मोहन गार्डन स्थित एक मकान में रहते थे।

आरोपित ईमानुअल और पोलिनुस मूलतः नाइजीरिया व अगस्टीन बेनिन देश का निवासी है। इनके कब्जे से अपराध से संबंधित 19 मोबाइल फोन, 01 लैपटाप, 31 अलग-अलग बैकों के एटीएम कार्ड, 22 पासबुक, 35 चेकबुक और एक सिमकार्ड जब्त किया गया है। आरोपितों को दो की पुलिस रिमांड में रखा गया है।

पुलिस को जो एटीएम कार्ड और खाते मिले हैं वह ज्यादातर आटो-रिक्शा वालों के हैं। आरोपित इसके लिए अलग से एक व्यक्ति नियुक्त कर के रखते थे। वे आटो वालों का पासबुक, एटीएम और चेक बुक ले लेते थे। इसके बदले में उन्हें पांच हजार रुपये देते थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close