CG News-एस्मा लागू होने के बाद काम पर लौटने लगे स्वास्थ्य कर्मचारी,570 हड़ताली कर्मचारियों में से 123 ने दी आज ज्वाइनिंग

Shri Mi
1 Min Read

CG News/एस्मा लागू किये जाने के बाद हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारियों की काम पर वापसी शुरू हो गई है। हड़ताल पर गए 570 संविदा कर्मचारियों में से 123 कर्मचारियों ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ये सभी अपनी पदस्थापना स्थल पर ज्वाइनिंग देकर इसकी सूचना सीएमएचओ कार्यालय को दी है। काम पर वापस आने वालों में अधिकांश सीएचओ एवं द्वितीय एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) शामिल हैं जो कि ग्रामीण इलाकों में स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों में कार्यरत हैं।

बचे कर्मचारियों को सीएमएचओ ने तत्काल ज्वाइनिंग करने की लिखित चेतावनी दी है । अन्यथा राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार कठोर कार्रवाई भुगतने के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

राज्य स्तर पर स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा इन हड़ताली कर्मचारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर गत 3 जुलाई से हड़ताल पर चले गये इसलिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हो, अतः स्वास्थ्य सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित करते हुए 11 जुलाई को एस्मा लगा दी और हड़ताल को अवैधानिक घोषित कर दिए हैं।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close