CG NEWS:बिलासपुर में इस तरह चल रहा था ऑनलाइन APP. से सट्टे का बड़ा कारोबार,पुलिस ने छापा मारा तो मिला एक करोड़ का हिसाब-किताब

Chief Editor
4 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर । वाट्सएप पर ग्रुप बनाकर ऑनलाइन सट्टे का कारोब़ार चल रहा था । पुलिस ने इसका ख़ुलासा कर दिया है और इस मामले में तीस साल के अमन अग्रवाल को गिरफ़्तार कर लिया है। मूल रूप से रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ का रहने वाला अमन अग्रवाल उस्लापुर के रामा लाइफ सिटी में रहकर सट्टे का कारोब़ार चला रहा था । पुलिस के छापे में उसके पास से करीब़ एक करोड़ के ऑनलाइन सट्टा कारोब़ार का हिसाब-किताब मिला है। इस मामले में एसीसीयू बिलासपुर और सकरी पुलिस ने साझा कार्रवाई की है। जिसमें इस बड़े मामले का ख़ुलासा हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने जानकारी दी है कि शहर में ऑनलाइन सट्टे के कारोब़ार को लेकर पतासाज़ी की जा रही थी । पतासाजी दौरान पता चला कि उस्लापुर सर्वमंगला पेट्रोल पंप के बगल पंचानंद प्लाजा काम्प्लेक्स स्थित मोबाइल जोन दुकान वाला मोबाइल से इंटरनेट के माध्यम से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का आनलाईन जुआ / सट्टा का कारोबार चला रहा है ।

पुलिस ने आरोपी अमन अग्रवाल पिता स्व रमेश अग्रवाल उम्र 30 वर्ष साकिन धरमजयगढ रायगढ हाल मुक़ाम रामा लाईफ सिटी बी -20 थाना सकरी जिला बिलासपुर के ठिक़ाने पर छापा मारा। अमन अग्रवाल  के पास 03 मोबाइल मिले।जिसमें ओएसआर एप के ज़रिए सट्टा खिलाया जा रहा था।

आरोपी के मोबाईल को चेक करने पर उसके व्हाट्सअप में 51 DOB SNK एवं OSR 93 एवं Deposit Group 93 नामक ग्रुप मिला ।  Deposit Group 93 में विभिन्न कस्टमरों से ऑनलाइन जुआ का सट्टा पट्टी लगभग एक करोड़ से अधिक का हिसाब़ मिला ।साथ ही  51 DOB SNK ग्रुप में रकम हिसाब किताब और OSR Branch 93 ग्रुप में एकाउंट डिटेल डिपोजिट फार्म का प्रकाशित एवं मुद्रित होना पाया गया ।

साथ ही करोड़ों रुपए का सट्टा पट्टी का हिसाब किताब होना पाया गया । पूछताछ पर आनलाईन सट्टा का संचालक संकेत अग्रवाल पिता हरि अग्रवाल उम्र 27 साल खे बारे में भी जानकारी मिली । जो धरमजयगढ रायगढ का रहने वावा है  और फ़िलहाल छत्तीसगढ़ से बाहर रहता है ।

जिसे आनलाईन सट्टा के रकम के लेनदेन का प्रतिदिन का  हिसाब कर व्हाटसअप मैसेज के माध्यम से दिया जाता रहा है। वाट्सप ग्रुप में ऑनलाईन जूआ खेलाने के लिये विभिन्न बैंक खातों का उपयोग भी किया गया है। लगभग 34 बैंक खातों की जानकारी लेने पर उक्त बैंक खातों में करोड़ों रू. का लेनदेन होना पाया गया । इन बैंक खातों में 42 लाख रू. ज़मा है।

जिसे  सीज कराया गया है। पुलिस के मुताब़िक आरोपी के विरूद्ध धारा 6, 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार किया गया है। जिसे न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है तथा और भी आरोपियों का पतासाजी किया जा रहा है ।

इस मामले में थाना प्रभारी अमन झा प्रशिक्षु आईपीएश, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, सब इंस्पेक्टर अजय वारे,  पी आर साहू, एएसआई जे पी निषाद, आर. सरफराज खान, तरूण केशरवानी, सत्या पाटले, प्रशांत सिंह, सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते की भूमिका सराहनीय रही।

close