महिलाओं ने मनाई आँवला नवमी

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर नगर।कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को पुण्य दायक आँवला नवमी के नाम से जाना जाता है | आज नगर में जगह – जगह आँवला नवमी मनाई गई ।आंवला नवमी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक श्री हरि विष्णु आंवले के वृक्ष पर निवास करते है । इसी कारण नवमी को आंवला पूजन सम्पूर्ण स्त्री जाति के लिए धन संपत्ति , सौभाग्य वृद्धि तथा सन्तान सुख प्राप्ति कारक माना जाता है |

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज महिलाओं ने पूजा-अर्चन ,स्नान तर्पण कर अन्न आदि का दान किया ।नवमी को पति-पत्नी को साथ में उपासना करने से परम शांति , सौभाग्य ,सुख एवं उत्तम संतान की प्राप्ति होती है | आज महिलाओं ने आंवले के वृक्ष के नीचे ज़मीन में बैठकर पूजन कर उसकी जड़ में दूध अर्पित किया । इसके बाद अक्षत, पुष्प, चंदन से पूजा-अर्चना कर और पेड़ के चारों ओर कच्चा धागा बांधकर कपूर, शुद्ध घी का दिया जलाकर आरती की एवं परिक्रमा कर इसकी कथा सुनी ।
पूजा-अर्चना के बाद बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ खीर, पूड़ी, सब्जी और मिष्ठान आदि का भोग लगाया और सामूहिक भोज ग्रहण किया ।

बताया जाता है कि आंवला के वृक्ष की पूजा कर 108 बार परिक्रमा करने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होतीं हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close