CG News-शराब की बोतल के अंदर कीड़ा, मंत्री लखमा बोले-अधिकारियों पर करेंगे कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

CG News/अंबिकापुर के बतौली में 2 दिन पहले यानी 6 जुलाई को शराब दुकान से खरीदी गई शराब में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बतौली के अंग्रेजी शराब दुकान में मैकडोवल्स के बोतल में कीड़ा निकलने का वीडियो शराब खरीदने गए डॉक्टर ने बना कर वायरल कर दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

घटना सामने आने के बाद ग्राहकों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद दुकान के कर्मचारियों पर मिलावट करने का आरोप लगा है। इस पूरे मामले में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर में सरकारी शराब दुकान में पहले मिलावट करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद बतौली में भी खाली बोतल, ढक्कन बरामद हुए।

मदिराप्रेमियो ने कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि महंगी शराब के बोतलों से शराब निकाल कर घटिया स्तर का कम दर का शराब बोतल में भर कर बेच दिया जाता है।

शराब के बोतल में कीड़ा निकलने के बाद आमजन के कहना है कि बतौली में भी उच्चाधिकारियों के नाक के नीचे बड़े स्तर पर नकली शराब का धंधा पनप रहा है और कर्मचारी मिलावट कर रहे हैं।

मामले में आबकारी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि यह दारू वाला मामला है अगर आपने संज्ञान में लाया है तो इसके बारे में  जानकारी लेंगे।

हम लोग संज्ञान में जरूर लेंगे। उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए।

इस बात का खुशी है कि साढ़े चार साल के कांग्रेस के शासन काल मे मिलावटी और नकली शराब से कोई मौत नही हुई है।बिहार और गुजरात मे शराब पीने से मौते हुई हैं परंतु छत्तीसगढ़ में सब कंट्रोल में है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close