CG News-पांच माह से वेतन नहीं,कर्मचारी बेमुद्दत हड़ताल पर

Digital Signature, SBI New service, Rajasthan, ed,Gmail Blue Tick, Atiq Ashraf Murder, ICAI, CG Hospital, Rajasthan, Atiq Ahmed Murder, MP News, CG NEWS, news,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG News-कोटा नगर पंचायत कार्यालय के 29 नियमित कर्मचारी पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर नगर पंचायत कार्यालय के  सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।नगरीय निकाय कर्मचारियों को नियमित रूप वेतन नहीं मिलने से दैनिक जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है।  नगर पंचायत अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक और पार्षद भी हड़ताल कर्मचारियों का धरना में जाकर समर्थन किया।

कोटा नगर पंचायत हड़ताल में बैठे हुए कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि पांच माह का वेतन बनता है तो बड़ी मुश्किल से एक ही माह का वेतन प्राप्त होता है, जिससे हमारे परिवार को दैनिक कार्यों में बड़ी हुई महंगाई के दौर में कैसे चल पायेगा, जबकि निकाय कर्मचारियों को अपने कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करते चलते आ रहे हैं, लेकिन जिस उद्देश्य से से कर्मचारी कार्य करने जाते हैं, वहां उनका मूल उद्देश्य ही नहीं पूरा हो पा रहा है।

हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि घरों में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर व राशन भी उधार नहीं मिल पा रहा है, हमारे  बच्चों को पढ़ाई लिखाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,  दैनिक कार्यों के सही समय पर वेतन, हमारे परिवार चलाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं।नगर पंचायत कर्मचारियों को हर माह वेतन नहीं देने की समस्या अगर समय रहते नहीं हुआ तो सभी जरूरी कार्य भी बंद कर दिया जायेगा और आने वाले समय में प्लेसमेंट कर्मचारी, स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडो ने भी हड़ताल को समर्थन देकर नगर पंचायत कार्यालय में पूरी तरह से कार्य बंद करके पूर्ण रूप समर्थन देने को कहा है।

कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक ने पार्षदों के कमर्चारियों को नियमित रूप से वेतन मिलना चाहिए इसका समर्थन किया। कोटा नगर पंचायत कोटा प्रभारी सीएमओ ने कर्मचारियों की सुध तक नहीं लिया।कोटा नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत अरूण मानिकपुरी ने बताया कि मेरी बेटी का शादी फरवरी माह तय होने के बाद भी, वेतन नहीं मिलने के कारण अभी  नहीं हो पाया है, मैं कोटा के सभी सरकारी  बैंक  और निजी बैंक में लोन के लिए आवेदन देता हूं लेकिन मुझे हर माह वेतन नहीं मिलने से सिविल खराब होने से लोन तक नहीं मिल पा रहा है, ना ही दैनिक कार्यों के समान, ऐसे में हमारे से पूरे महीने नियमित रूप से कार्य लेते हैं लेकिन नियमित रूप वेतन नहीं मिलता है,जब तक हमारे मांगें पूरी नहीं होता है,तब तक सभी कर्मचारियों अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे रहेंगे।

गंगाराम साहू ने भी बताया कि हमें पांच से वेतन नहीं मिला है, ऐसे में हम अपने अपने परिवार का जीवन यापन कैसे करें, बच्चे की पढ़ाई लिखाई की फीस,और रसोई गैस सिलेंडर का भुगतान भी नहीं कर पा रहे हैं,जब तक हमारे मांगें पूरी नहीं होने से सभी कर्मचारियों अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे रहेंगे।

तस्वीरों में- हवाई सुविधा की मांग पर सांसद निवास पर मौन धरना
READ