CG News-बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन इस तारीख से

Digital Signature, SBI New service, Rajasthan, ed,Gmail Blue Tick, Atiq Ashraf Murder, ICAI, CG Hospital, Rajasthan, Atiq Ahmed Murder, MP News, CG NEWS, news,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG News/उत्तर बस्तर कांकेर/ राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 01  अप्रैल से वेबसाइट  www.berojgaribhatta.cg.nic.in  पर  ऑनलाईन आवेदन करना होगा। आवेदन का भौतिक सत्यापन उपरांत पात्र पाए गए आवेदकों को प्रतिमाह 2500 रुपए का भुगतान सीधे आवेदकों के खाते में किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने जानकारी दी है कि आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो, आवेदक की उम्र 01 अप्रैल 2023 को 18 से 35 वर्ष तक हो, आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेण्डरी 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो, छत्तीसगढ़ के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत हो एवं आवेदन के वर्ष की 01 अप्रैल को हायर सकेण्डरी अथवा उससे अधिक योग्यता से उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो। आवेदन की स्वयं का आय का कोई स्त्रोत न हो एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार से अधिक न हो। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय एवं समस्त जनपद पंचायत, नगरीय निकायों से संपर्क किया जा सकता है।

चिटफंड कंपनियों में जमा रकम वापस होगी,पढ़िए इस वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
READ