CG News – CR नहीं लिखने वाले बिजली अधिकारियों का रुकेगा वेतन

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर । विद्युत कंपनी में सीआ प्रतिवेदन अत्यंत विलंब से जमा किये जाने पर कर्मचारी और अधिकारी की पदोन्नति, उच्च वेतनमान प्रकरणों के निराकरण में अनावश्यक विलंब होता है। इसलिए सीआर प्रतिवेदन जमा करने अंतिम समय सीमा 10 सितंबर तय की गई है, ताकि जनवरी में पदोन्नति पैनल बनाया जा सके।

.

समय सीमा में सीआर नहीं लिखने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी विद्युत कंपनी ने वार्षिक गोपनीय चरित्रावली (एसीआर) को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। कंपनी द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि यदि संबंधित कर्मचारी और अधिकारी निर्धारित तिथि तक सभी लंबित प्रतिवेदन जमा नहीं करते हैं, तो वेतन का 50 प्रतिशत अस्थायी रूप से स्थगित रखा जाएगा। संबंधित

कर्मचारी अधिकारी द्वारा सभी लंबित प्रतिवेदन उच्च कार्यालय में जमा करने की सूचना उनके द्वारा प्राप्त होने के बाद लेखा विभाग द्वारा स्थगित भुगतान एक साथ जारी किया जाएगा। वहीं निर्धारित तिथि के 30 दिन के बाद तक भी संबंधित अधिकारी द्वारा अपना मूल्यांकन प्रतिवेदन नहीं जमा किया जाता है, तो प्रतिवेदक अधिकारी इस आशय की टिप्पणी दर्ज करते हुए स्वयं मूल्यांकन कर समीक्षकअधिकारी को भेज सकेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close