CG NEWS:”सिप एंड रीड वाचनालय ” डॉ.पाठक ने किया उद्घाटन

Chief Editor
2 Min Read

CG NEWS: बिलासपुर ।नगर के हृदयस्थल स्थित भवन में समस्त सुविधाओं से युक्त वाचनालय का उद्घाटन रविवार को एक गरिमापूर्ण आयोजन में माँ सरस्वती एवं श्री गणेश लक्ष्मी जी की पूजन वंदन पश्चात डॉ. विनय कुमार पाठक के कर कमलों द्वारा शुभारंभक गुलाबी फीता काट कर सिप एंड रीड वाचनालय का उद्घाटन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर में विभिन्न सेवा नियोजन के प्रतिस्पर्धी अभ्यर्थी एवं अकादमिक क्षेत्र में ज्ञानार्जक शोधार्थियों के अध्ययन के लिए सर्वसुविधा युक्त वाचनालय की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अचिवर्स अकादमी के प्रबंधन मण्डल,जिसके प्रमुख निमिल तिवारी हैं,के नेतृत्व में इस अभिनव वाचनालय को प्रारंभ करने का सारस्वत प्रयास मूर्त रूप ले लिया।
इस अवसर पर ज्ञानार्थियों को संबोधित करते हुये डॉ. विनय कुमार पाठक ने प्रतिस्पर्धियों एवं अध्येताओं को अपने शैक्षणिक अनुभव पर आधारित मार्गदर्शन दिया तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्र शासन व सत्ता के साथ जिम्मेदारी का कांधा देकर सामाजिक जीवन में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।इस बात की उन्होंने हार्दिक इच्छा व्यक्त की। इस सारस्वत कार्य में सहयोग के लिए वह अपने को सदैव प्रस्तुत करना अपना पुनीत कर्तव्य मानते हैं।
उन्होंने एकनिष्ठ बकोध्यानम के सिद्धांत पर आधारित सफलता के मंत्र बताते हुये अचिवर्स प्रबंधन द्वारा प्रारंभ किये गये सर्वसुविधा संपन्न पुस्तकालय सह वाचनालय को प्रतिस्पर्धियों व अध्येताओं के लिए अत्यंत उपयोगी एवं बौद्धिक यात्रा में एक मील का पत्थर बताया। शुभकामनाएँ व बधाइयाँ दी।
इस अवसर पर डॉ.राघवेंद्र दुबे,डॉ. अनिता सिंह,केवल कृष्ण पाठक, राजेंद्र कुमार पाण्डेय, अंजनीकुमार तिवारी’सुधाकर’, सुखेंद्र श्रीवास्तव ने भी अपने अनुभवों पर आधारित जीवन में सफलता के मूल मंत्रों को रखते हुये अपने आशीर्वचन श्रोता वर्ग के समक्ष रखे।
इस अवसर पर संस्था के समस्त अनुदेशक,मार्गदर्शक,प्रबंधन मण्डल, तथा बड़ी संख्या में अध्येता व विद्यार्थी गण के साथ शहर के गणमान्य नागरिक व अभिभावक उपस्थित थे।
नीमिल सर के नेतृत्व में सचिन कुमार, शुभम पाण्डेय,नीरज तिवारी,अभिषेक गौरहा,आयुषी शुक्ला,प्रीती द्विवेदी,जानकी साहू ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संचालन अभिषेक गौरहा एवं आभार प्रदर्शन नीमिल तिवारी सर द्वारा किया गया।

close