कलेक्टर का सख्त निर्देश-“1 घंटे शिक्षक एक्स्ट्रा क्लास लें” BEO और प्रिंसिपल को जारी हुआ आदेश

Shri Mi
1 Min Read

रायगढ़। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने अहम फैसला लेते हुए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को एक घंटा एक्स्ट्रा क्लास लेने का आदेश जारी किया हैं। 25 से 29 जुलाई तक हड़ताल की वजह से स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गया था। हालांकि अब सभी शिक्षक स्कूलों में लौट आये हैं और पढ़ाई फिर से सुचारू ढंग से चल रहा है। इन सबके बीच रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने 5 दिन की हड़ताल की वजह से पढ़ाई के हुए नुकसान को लेकर 1 घंटा एक्स्ट्रा क्लास लेने का निर्देश जारी किया हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर रानू साहू ने अपने निर्देश में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्कूलों में अतिरिक्त समय देने की बात कही हैं। आदेश के मुताबिक 25 से 29 जुलाई तक शिक्षकों के सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल में चले जाने से विद्यार्थियों के अध्यापन कार्य में व्यवधान हुआ है। जिसकी भरपाई के लिए शालाओं में 1 घंटे एक्स्ट्रा समय देकर विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य कराने के लिए आदेशित किया जाता है। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और पालन प्रतिवेदन डीईओ के माध्यम से उपलब्ध करायें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close