तहसीलदारों का स्थांनातरण,अभिषेक राठौर को बिलासपुर में जिम्मेदारी,अतिरिक्त तहसीलदार अश्वनी गए रायपुर, देखे लिस्ट

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थानांतरण आदेश जारी कर चार तहसीलदारों को इधर से उधर किया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार अभिषेक राठौर को रायपुर से बिलासपुर स्थानांतरण किया गया है। सुभाष शुक्ला को सरगुजा से बेमेतरा भेजा गया है।आदेश में बताया गया है कि बेमेतरा तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू अब सरगुजा में अपनी जिम्मेदारियों को संभालेंगे। बिलासपुर में अतिरिक्त तहसीलदार की जिम्मेदारी संभाल रहे अश्विनी कवर को रायपुर भेजा गया है। छत्तीसगढ़ से जुड़ी अन्य खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े यहां क्लिक करें

Join Our WhatsApp Group Join Now

      प्रशासन से जारी आदेश में बताया गया है कि नवीन पदस्थापना स्थान पर आदेश जारी होने की तारीख से 7 दिनों के भीतर सभी तहसीलदार अपनी जिम्मेदारी और कार्यभार को ग्रहण करेंगे ।समयावधि के अंदर भार मुक्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित संबंधित अधिकारी को भार मुक्त माना जाएगा। जानकारी देते चले कि कुछ दिनों पहले ही सकरी तहसीलदार अश्विनी कवर को बिलासपुर में अतिरिक्त तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई थी। मालूम हो कि अभिषेक राठौर सकरी तहसील की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close