हमार छ्त्तीसगढ़

CG NEWS :प्रांतीय ताइक्वांडो में तमनार की टीम ने हासिल किए 8 मेडल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG NEWS:रायगढ़ ।छत्तीसगढ़ ताइक्वांडों चैंपियनशिप में तमनार की टीम नें बेहतर प्रदर्शन कर आठ मैडल हासिल किए। तमनार का नाम रौशन करने वाले इन प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है।

छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन का 18 वाँ चैंपियनशिप  28 से 30 जनवरी के बीच ताइक्वांडो एसोसिएशन जूनियर क्लब कोरबा में आयोजित किया गया था ।जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 400 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की थी । जहां रायगढ़ जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए तमनार के ताइक्वांडो कोच जयराम सिदार की अगवाई में तमनार से ही शिवा सिदार ,अक्षत राज पटेल,डॉली पटेल, परिधि भगत,देविका साहू, प्रतिक नायक,दिशा पटेल ,आर्यन साव,आर्य साव,भारतीय बिरहोर, पलक साहू, कुमुद साहू ,अभिषेक उरांव,खुशबू गुप्ता,आयुष गुप्ता,टिकेंद्र भगत,भरत भगत,अनिकेत उरांव, अयान उरांव,मेघा साव ,मिथिलेश साव, टीया सिंग ले साथ 22 सदस्यों की टीम कोरबा रवाना हुई थी ।जहां अपने सर्वोत्कृष्ठ प्रदर्शन के बल पर इन्होंने 8 मेडल जीतकर तमनार का नाम रौशन किया। अब यह बच्चे राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुके है।इनके प्रदर्शन से खुश होकर सभी पालक तथा अजय पटनायक,राजेश पटनायक,अजय सिदार,अरविंद दास,गिरधारी निषाद,मिलन राजपूत,अशोक डनसेना,द्रुपत बोहीदार,नैमिस पटनायक,मेहतर सिदार,गणेश साव,हिमांशु साव,गोपाल साव,एवम समस्त मित्रगण अत्यंत खुश है और जयराम सिदार के प्रयास की सराहना करते हुए बधाई दिए हैं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker