CG News-कर नहीं पटाने वाले विज्ञापन बोर्ड के सामानों की होगी नीलामी

Shri Mi
3 Min Read

CG News/बिलासपुर- शहर के विभिन्न मार्गों के स्ट्रीट पोल में लगे विज्ञापन बोर्ड के राजस्व कर नहीं चुकाने वाली विज्ञापन होर्डिंग कंपनी के बोर्ड समानों की नीलामी कर राशि वसूल की जाएगी।  निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश के बाद नीलामी के लिए निगम प्रशासन ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज साप्ताहिक बैठक में निगम कमिश्नर ने इस संदर्भ में समीक्षा की। इसके अलावा राजस्व वसूली की धीमी वसूली और पर्याप्त स्टाफ नहीं रखने पर ठेका कंपनी स्पायरों के एमडी को भी तलब करने के निर्देश दिए गए है। निगम के संपत्ति कर में निगम सीमा अंतर्गत वास्तविक संपत्तियों को जीआईएस आधारित सर्वे से मिलान करने के भी निर्देश दिए गए।

 

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री मितान योजना और भवन अनुज्ञा पोर्टल के तहत मिले आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। देरी होने पर संबंधित अधाकारी और इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी निगम कमिश्नर ने दी। निगम द्वारा आबंटित भू खंड और दुकानों की राजस्व वसूली शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

बारिश के दौरान जल भराव ना हो इसके लिए नाली की सफाई नियमित तौर पर करने और जोन कमिश्नर को इसके मानिटरिंग के निर्देश दिए। साथ ही जल विभाग और स्वास्थ्य विभाग को अभी से पानी की सैंपलिंग कार्यों की भी समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत नवीन सर्वे के आधार पर पट्टा की प्रक्रिया और टीएल प्रकरण के निराकरण को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश निगम कमिश्नर अधिकारियों को दिए।बैठक में निगम कमिश्नर ने स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा की सर्वेक्षण के तहत सभी कार्य मिशन मोड पर करें,इस पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सभी जोन कमिश्नरों को अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य की माॅनिटरिंग और नाली सफाई कार्य का सतत रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए।

सड़कों पर रखें मलबे को हटाने और कार्रवाई करने को भी कहा। भवन नियमितीकरण, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के कार्यों की भी समीक्षा निगम कमिश्नर ने की।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close