राजनांदगांव-जिले में बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार, लगभग 9 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण,अब गर्भवती माताएं भी करा रही टीकाकरण

Shri Mi
2 Min Read

राजनांदगांव। कोविड-19 से सुरक्षा के लिए सुरक्षित टीका सुरक्षित परिवार जनअभियान के अंतर्गत अब तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 9 लाख 916 लोगों ने टीकाकरण कराया है। जिसमें 4 लाख 60 हजार 392 महिलाओं तथा 4 लाख 41 हजार 425 पुरूषों ने टीका लगवा लिया है। महिलाओं ने पुरूषों की तुलना में अधिक टीका लगवाया है। जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। महिलाओं एवं बुजुर्गो की टीकाकरण में विशेष सहभागिता रहीं, वहीं अब गर्भवती माताएं भी टीकाकरण करा रही हैं। युवा वर्ग का टीकाकारण के लिए खासा रूझान रहा है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु जनसामान्य से टीकाकरण हेतु आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि नई ऊर्जा के साथ कोरोना को हराने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर के विभीषिका की पीड़ा को हम सभी ने महसूस किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस महामारी के खतरे को देखते हुए हर नागरिक को अपना फर्ज निभाते हुए टीकाकारण कराना है। हमें अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकारण कराना है। अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण कराना जरूरी है। ऐसे व्यक्ति जो अभी भी छूट गए हैं, उन्हें लक्षित कर टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करें। हमारे जांबाज अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं ने लगातार अपनी सेवाएं दी हैं और अब स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण के कार्य में सतत लगी हुई है। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं स्वास्थ्यकर्मी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सभी टीकाकारण के लिए जनसामान्य को जागरूक कर रहे हैं। हर नागरिक को इस अभियान में अपना योगदान देना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close