CG News:फुटबाल सुपर प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विजय आदित्य सिंह जूदेव

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर। पांच दिवसीय फुटबाल सुपर प्रतियोगिता के 25 वें वर्ष का आज सिटोंगा में फ़ाइनल मैच का आयोजन हुआ इस फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि विजय आदित्य सिँह जूदेव रहे इस अवसर पर पुरनानगर सरपंच गंगा राम भगत, अनोज गुप्ता, डीडीसी लालदेव राम भगत, शिव भगत चंद्र शेखर ओझा, सरपंच सीटोंगा अंजू शकुंतला,मानवेल,सिटोंगा फुटबाल आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय आदित्य सिँह जूदेव का आयोजन समिति एवं ग्रामवासियो ने पारम्परिक रूप से भव्य स्वागत किया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर विजेता टीम को एक लाख एवं उपविजेता को 50 हजार का पुरस्कार मुख्य अतिथि के द्वारा देकर सम्मानित किया गया ।

ज्ञात हो कि पांच दिवसीय फुटबाल सुपर प्रतियोगिता में जिले भर की 32 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फाइनल मैच में पत्थलगांव की सराईटोला टीम एवं बगीचा के भादूपारा की टीम के बीच में मुकाबला हुआ।

पहला गोल बगीचा भादूपारा ने पहले दस मिनट के अंदर करके बढ़त बनाई उसके बाद लगातार दूसरा गोल प्रेसित मिंज ने किया।पहले हॉफ तक भादूपारा की टीम 2-0 से आगे रही.

दूसरे हॉफ में में स्कोर में भी भादूपारा बगीचा ने एक गोल कर 3-1 से विजय हुई। अवसर परखिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए विजय आदित्य सिँह जूदेव ने कहा किसिटोंगा के पावन धरा पर 25 वर्षों से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, विजेता टीम को बधाई देता हूँ।

खिलाड़ियों को ओजस्वी भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि हार जीत लगे रहता है यह खेल का एक नियम है कि कोई जीतेगा कोई हारेगा सभी को शुभकामनायें देता हूँ इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लालदेव भगत ने भी सम्बोधित किया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close