जनघोषणा पत्र में किये वायदो को जल्द पूरा करने,छग टीचर्स एसोसिएशन ने CM भूपेश को सौंपा माँग पत्र

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर। शिक्षाकर्मियों के सम्पूर्ण संविलियन करने और शिक्षाकर्मी प्रथा को समाप्त करने हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तहेदिल से आभार प्रदर्शन एवं अभिनन्दन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को ग्राम मंगनार विकास खंड बकावण्ड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बस्तर के पदाधिकारियों के द्वारा सौजन्य मुलाकात की, तथा शिक्षाकर्मियों के सम्पूर्ण संविलियन करने तथा शिक्षा कर्मी प्रथा को समाप्त करने के ऐतिहासिक फैसले हेतु आभार प्रदर्शन कर अभिनंदन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल से क्रमोन्नति, वेतन विसंगति तथा पुरानी पेंशन पर भी नीतिगत निर्णय लेने का अनुरोध किया गया। इससे पूर्व छ ग टीचर्स एसोसिएशन के बस्तर जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने 25 जनवरी को सर्किट हाउस जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर संपूर्ण संविलियन हेतु आभार प्रदर्शन कर आभार एवं अभिनंदन पत्र सौंपा था। वहीं छ ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने जनघोषणा पत्र में शिक्षकों के लिए किये गए वायदे को पूर्ण करने, वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति-समयमान प्रदान करने तथा अनुकम्पा नियुक्ति में नियम शिथिल करने सम्बन्धित चार मांग पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी थी।

इस दौरान धनेश्वर बघेल, फुलदास नागेश, नीलमणी साहू, डिलेश्वर सेठिया, किशोर बिसाई, संतोष बिसाई, परमेश्वर जोशी तथा संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close