मेरा बिलासपुर
CG ट्रांसफर -देर शाम इन दो और जिलों से जारी हुई तबादला सूची,देखे लिस्ट

रायपुर।प्रदेश में सोमवार देर शाम दो और जिलों से शिक्षकों की नवीन पदस्थापना सूची जारी हुई है।बैकुंठपुर और बालोद जिले से यह ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है।सोमवार सुबह से ही प्रदेश के अलग अलग जिलों से शिक्षकों और कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हो रही थी।अब तक गरियाबंद ,कवर्धा,जांजगीर,बलरामपुर,मुंगेली और सक्ती से तबादला सूची जारी हुई है।नीचे हम आपको देर शाम जारी हुई बालोद और बैकुंठपुर जिले की पदस्थापना सूची संलग्न कर रहे है।Latest transfer News Update के लिए हमारे व्हाटसएप ग्रुप से जुड़े,यहां क्लिक करे।
बालोद जिले की ट्रांसफर लिस्ट देखने यहां क्लिक कीजिए।



