छत्तीसगढ़ के संविदा आयुर्वेद डॉक्टरों का वेतन बढ़ा, वित्त विभाग से आदेश जारी

cg_gov_logoरायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में काम कर रहे आयर्वेद के संविदा डाक्टरों की तनख्वाह में बढ़ोतरी की है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसके तहत चिकित्सा अधिकारियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ 1 सितंबर 2017 से मिलेगा।राज्य शासन के वित्त विभाग की ओर से 8 नवंबर की तारीखर पर  इस तरह का आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, युनानी ,सिद्ध, होमियोपैथी – आयुष के अंतर्गत काम करहे संविदा चिकित्सा अधिकारियों के संविदा वेतन में बढ़ोतरी की जा रही है।

Join WhatsApp Group Join Now

डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

इसके तहत सामान्य क्षेत्रों में काम कर रहे चिकित्सकों को 30 हजारकी जगह  40 हजार प्रति महीने और अनुसूचित क्षेत्र में काम कर रहे चिकित्सकों को 35 हजार की जगह  50 हजार रुपए प्रतिमाह संविदा वेतन दिया जाएगा। चिकित्सकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ 1 सितंबर 2017 से मिलेगा।आयुर्वेद के संविदा चिकित्कों के वेतन में 2013 के बाद बढ़ोतरी की गई है। इसे लेकर संविदा चिकित्सक पहले आंदोलन कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close