Chhattisgarh Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार?

Shri Mi
2 Min Read

Chhattisgarh Exit Poll Results 2023/छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. एबीपीसी वोटर के एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि राज्य में कांग्रेस को बढ़त तो मिलेगी लेकिन यहां टक्कर कांटे की है यानी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी भी बहुत पीछे नहीं है.इस साल विधानसभा के चुनाव दो चरणों में कराए गए. पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान कराए गए. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ जिनमें 12 नक्सल प्रभावित थे. आखिरी चरण में 70 सीटों पर मतदान कराए गए हैं. राज्य में मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पोल के अनुसार, सत्तारूढ़ कांग्रेस को 90 में से 41 से 53 सीटें मिल रही हैं। यानी कांग्रेस बढ़त हासिल कर रही है लेकिन पिछले बार से सीटों का आंकड़ा कम होता दिख रहा है। BJP, हालांकि पिछड़ती हुई दिखती है, लेकिन 2018 के मुकाबले सीटें बढ़ी हैं। बीजेपी को छत्तीसगढ़ में 36 से 48 सीटें मिल सकती हैं।Chhattisgarh Exit Poll Results 2023

छत्तीसगढ़ का EXIT POLL /Chhattisgarh Exit Poll Results 2023

स्रोत- सी वोटर
छत्तीसगढ़
कुल सीट- 90

बीजेपी-36-48
कांग्रेस-41-53
अन्य -0-4  

वोट शेयर

बीजेपी-41%
कांग्रेस-43%
अन्य-16%

2018 में कांग्रेस ने जीती थीं 68 सीटें
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 2018 में 68 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई थी. राज्य में अन्य राजनीतिक दलों जेसीसी (जे) को पांच सीटें मिली थीं. हालांकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों की मौजूदा संख्या 71 है. कांग्रेस की ओर से यह दावा किया गया है कि वह इस चुनाव में 75 से अधिक सीटें जीतेगी. यहां तक कि सीएम भूपेश बघेल भी मीडिया से बातचीत के दौरान यह कह चुके हैं कि कांग्रेस न केवल जीत दोहराएगी बल्कि 75 से ज्यादा सीटें अपने नाम करेगी. Chhattisgarh Exit Poll Results 2023

Exit Poll 2023- Chhattisgarh के उत्तरी रीजन में किसकी बन रही सरकार



By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close