मुख्यमंत्री के प्रस्तावित बिलासपुर दौरे के मद्देनजर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश,विभिन्न निर्माण कार्यों का करेंगे भूमिपूजन व लोकार्पण

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने आज मंथन सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रवास जनवरी के प्रथम सप्ताह में संभावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वे आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के संभावित प्रवास के मद्देनजर उन्होंने आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर को विभिन्न योजना के हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों को सूचना, सभास्थल पर सामग्री वितरण, मल्टीयूटिलिटी सेंटर में सम्पूर्ण व्यवस्था, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय को आमंत्रण कार्ड,सभास्थल पर सामग्री वितरण, मंच पर फ्लेक्स की व्यवस्था, वन विभाग को लोक निर्माण विभाग की मांग पर पर्याप्त मात्रा में बांस बल्ली की उपलब्धता, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को आमसभा में मुख्य मंच में संपूर्ण व्यवस्था, सर्किट हाउस में अनवरत विद्युत व्यवस्था, जनरेटर व्यवस्था, हेलीपेड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल, जिला खाद्य अधिकारी को स्वल्पाहार, जिला शिक्षा अधिकारी को अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन कराने संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तरह उन्होंने शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं पर स्टाॅल लगाने के भी निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एडीएम बी.एस.उईके, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close