कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए दी 99 लाख रुपये की स्वीकृति

Chief Editor
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) संभाग आयुक्त सरगुजा के द्वारा दी गयी स्वीकृति के तहत कलेक्टर श्याम धावड़े ने जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर तथा कुसमी के ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 99 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। निर्माण कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामानुजगंज में पेवर ब्लाॅक/चेकर टाईल्स तथा सौंदर्यीकरण/ समतलीकरण कार्य के लिए 6 लाख रूपये, कस्तुरबा गांधी आश्रम/छात्रावास रामानुजगंज परिसर में पेवर ब्लाॅक/चेकर टाईल्स तथा सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास रामानजुगंज परिसर का पेवर ब्लाॅक/चेकर टाईल्स तथा सौंदर्यीकरण/समतलीकरण के लिए 5 लाख रूपये, पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास रामानुजगंज परिसर पेवर ब्लाॅक/चेकर टाईल्स तथा सौंदर्यीकरण समतलीकरण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, तहसील/एसडीएम कार्यालय रामानुजगंज में पेवर ब्लाॅक/चेकर टाईल्स तथा सौंदर्यीकरण/ समतलीकरण कार्य के लिए 7 लाख रूपये, बालिका छात्रावास परिसर भंवरमाल में पेवर ब्लाॅक/चेकर टाईल्स तथा सौंदर्यीकरण/ समतलीकरण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर कार्यालय रामानुजगंज में पेवर ब्लाॅक/चेकर टाईल्स तथा सौंदर्यीकरण/ समतलीकरण कार्य के लिए 10 लाख रूपये, बालक आश्रम चन्द्रनगर परिसर में पेवर ब्लाॅक/चेकर टाईल्स तथा सौंदर्यीकरण/ समतलीकरण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, बालक छात्रावास चन्द्रनगर परिसर में पेवर ब्लाॅक/चेकर टाईल्स तथा सौंदर्यीकरण/ समतलीकरण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर रामानुजगंज में पेवर ब्लाॅक/चेकर टाईल्स तथा सौंदर्यीकरण/ समतलीकरण कार्य के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत नगरा में रामदास सिंह घर मार्ग तथा महुरांवपारा मार्ग में सीसी रोड निर्माण के लिए 10-10 लाख रूपये, जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम रतासीली में गौरडूबा नाला में पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत मदगुरी में आम्बाटोली झुमरा के पास पुलिया निर्माण के लिए 6 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close