स्कूलों में जाति प्रमाण-पत्र बनाने में तेजी लाने कलेक्टर ने दिया जोर

Shri Mi
4 Min Read

समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में आज सुबह आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्रता से निराकरण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूलों में बनाए जाने वाले जाति प्रमाण-पत्र के संबंध में कहा कि बचे हुए लंबित प्रकरणों की व्यावहारिक दिक्कतें दूर करते हुए जल्द से जल्द बनवाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 65 हजार 331 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 59 हजार 473 जाति प्रमाण पत्र तैयार कर विद्यार्थियों को वितरित किया जा चुका है जबकि 5 हजार 858 आवेदन लंबित हैं। कलेक्टर ने ग्रामसभा के अनुमोदन पश्चात् निराकरण करते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को इसे प्राथमिकता से निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया।

आज सुबह 11.00 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा मजदूरों की संख्या में वृद्धि करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया।

बताया गया कि जिले की 326 ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन औसतन 52 हजार श्रमिक नियोजित हैं। कलेक्टर ने शेष पंचायतों में काम प्रारम्भ कराकर मजदूरों को काम देने के निर्देश दिए, साथ ही लक्षित मानव श्रम दिवस आगामी 30 मार्च तक पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अलावा कलेक्टर ने आश्रम छात्रावासों में किचन गार्डन तैयार कर ग्रीष्मकालीन सब्जियों की पैदावार लेने, आंगनबाड़ी केन्द्रों के स्वीकृत भवनों का शीघ्रता से निर्माण कार्य पूर्ण कराने, जर्जर हो चुके स्कूलों का सुधार कार्य कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की हाट बाजार क्लीनिक योजना, आयुष्मान भारत योजना, एनआरसी में दर्ज बच्चों की जानकारी भी ली। कतिपय स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की अनुपस्थिति की शिकायत मिलने के संबंध में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) गौठानों में बहुआयामी गतिविधियां शीघ्रता से प्रारम्भ करने के भी निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए।

गोधन न्याय योजना की बैठक हुई- इसके पहले, कलेक्टर श्री रघुवंशी ने गोधन न्याय योजना की बैठक लेकर जिले के गौठानों में गोबर की खरीदी, खाद निर्माण तथा उसके विक्रय की वस्तुस्थिति से अवगत होने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने सभी सक्रिय गौठानों में खाद निर्माण के कन्वर्जन दर को बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई और ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए गौठानों में पर्याप्त मात्रा में पानी और पैरादान से प्राप्त पैरा संग्रहित करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार अप्रारम्भ गौठानों को जल्द शुरू कराने और आजीविकामूलक गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर ने आज सुबह आयोजित बैठक में दिए। बताया गया कि जिले के 357 सक्रिय गौठान हैं जहां अब तक 5 लाख 30 हजार 655 क्विंटल गोबर की खरीदी कर 95 हजार 938 क्विंटल खाद तैयार की गई है। इसी तरह जिले के भटगांव और सारंगपुरी गौठान में गौमूत्र से कीट नियंत्रक तैयार कर उसका विक्रय, पैरादान, नरवा विकास, अमृत सरोवर आदि के संबंध में कलेक्टर ने समीक्षा की। बैठक में कृषि एवं संबद्ध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close