कलेक्टर ने कहा…नियमानुसार होगी घुटकू रेत घाट मामले में कार्रवाई..बताया.इन विवादित जमीनों का लगाएंगे पता..अवैध रेत भण्डारण पर करेंगे कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—- कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि घुटकू रेत घाट से अवैध उत्खनन मामले को गंभीरता से लिया गया है। मामले में अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने को कहा गया है। कार्रवाई के बाद अवैध उत्खनन के लिए जिम्मेदार लोगों का नाम और गाड़ी का नम्बर भी देंगे। यह बातें कलेक्टर सौरभ कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
               घुटकू रेत घाट में प्रतिबंध के बावजूद अवैध उत्खनन किया जा रहा है। एक दिन पहले कलेक्टर सौरभ कुमार के आदेश पर माइनिंग टीम ने छापामार कार्रवाई कर करीब पोकलेन समेत करीब 15 गाड़ियों के खिलाफ जब्ती कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौारन माइनिंग टीम को  हजारों लोगों ने घेरा। बावजूद इसके टीम ने कलेक्टर के निर्देशों का पालन किया।
                 सूत्र  ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों से सहयोग नहीं मिलने के बाद टीम ने सभी 12 ट्रैक्टर और अन्य गाड़ियों को चालानी कार्रवाई के बाद छोड़ना पड़ा। पोकलेन पर चस्पा कर सीज किया। बताया जा रहा है कि सख्त कार्रवाई के बाद भी शुक्रवार को अवैध उत्खनन की हलचल शुरू हो गयी है। 
                  कलेक्टर कार्यालय में पत्रकारों के सवाल पर कलेक्टर कुमार ने बताया कि घुटकू रेत घाट पर कार्रवाई का आदेश दिया गया था। माइनिंग टीम ने उचित कार्रवाई  कर गाड़ियों को बरामद किया है। इस बात की भी ध्यान रखा गया है कि प्रतिबंध के बावजूद घाट से रेत का उत्खकन क्यों किया गया। माइनिंग अधिकारी को निर्देश देंगे कि बरामद गाड़ियों का नम्बर और गाड़ी मालिक का नाम उपलब्ध कराएं। बहरहाल माइननिंग टीम से रिपोर्ट का इंतजार है।
 मोहनभाठा स्थित फौज की जमीन पर कब्जा
             पत्रकारों से जानकारी मिलने के बाद सौरभ कुमार ने कहा कि मोहनभाठा स्थित फौज की जमीन की जांच कराएंगे। पता लगाएंगे क्यों किस परिस्थितियों में ब्रिटिश कालीन एयरोस्ट्रिप की जमीन पर कब्जा किया गया है। जांच पड़ताल के बाद उचित कदम उठाया जाएगा।
 महर्षि योगी जमीन पर चर्चा
         पत्रकारों को कलेक्टर ने बताया कि तखतपुर ब्लाक स्थित महर्षि योगी की सैकड़ों एकड़ जमीन मामले की जानकारी का पता लगाएंगे। उन्होने बताया कि ट्र्स्ट की जमीन का रजिस्ट्री संभव नहीं है। बहुत संभव  है कि कहीं की जमीन का खसरा बताकर योगी की जमीन के भाग का रजिस्ट्री कराया गया हो। बहरहाल पता लगाएंगे..जमीन पर किसने कब्जा किया है।
 अपोलो जमीन की शिकायत पर होगी कार्रवाई
             संज्ञान में लाए जाने के बाद कलेक्टर ने बताया कि अपोलो स्थित स्टैण्ड की खसरा नम्बर 67 की जमीन कैसे 159 के बगल में पहुंची। दस्तावेज पेश किए जाने पर जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई करेंगे। 
 रेत डम्प मा्मले भी होगी कार्रवाई
               कलेक्टर ने कहा कि बहरहाल सात या आठ लोगों को रेत डम्पिंग लायसेंस दिया गया है। यदि अनाधिकृत रूप से कोई रेत डम्प कर परिवहन करते पाया गया तो माइनिंग टीम कार्रवाई करेगी। उन्होने दुहराया कि रेत का अवैध उत्खनन और अवैध भण्डारण के खिलाफ कठोर कदम उठाया जाएगा।   

               

Join Our WhatsApp Group Join Now

close