Commisioner Inspection:संभागायुक्त डॉ अलंग ने किया शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर/बिलासपुर संभाग के संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज जांजगीर जिले का दौरा कर कलेक्ट्रेट में संचालित विभिन्न शाखाओं, एसडीएम कार्यालय अकलतरा, तहसील कार्यालय अकलतरा सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी उपस्थित रही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संभागायुक्त ने उपस्थिति पंजी, लेखा रजिस्टर, हितग्राहियों को दी जा रही अन्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कलेक्टर न्यायालय, जिला नाजिर शाखा में उन्होंने कैश बुक का अवलोकन किया तथा सभी पंजी अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिटफंड की राशि तथा वेतन पंजी के संबंध में जानकारी ली।Commisioner Inspection

उन्होंने कलेेक्टोरेट कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर स्थापना, भंडार, लेखा आदि शाखाओं के संधारण और विभागीय कामकाज की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली।

कमिश्नर डॉ. अलंग ने जिला अंतर्गत अकलतरा के एसडीएम, तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में अलग-अलग शाखाओं के निरीक्षण कर निर्देशित किया कि सभी पंजी में सत्यापन अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।Commisioner Inspection

उन्होंने प्रकरणों में क्रमांक, पंजी में रेफरेंस नम्बर दर्ज करने, बंध पत्र निष्पादित करते हुए किसानों की समस्याओं का निराकरण के निर्देश भी दिए। संभागायुक्त ने भू-अर्जन के प्रकरणों, भुगतान की स्थिति की जाँच करते हुए एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रीडर शाखा, कानूनगो शाखा, नायब नाजिर शाखा सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया तथा चालू प्रकरणों, नामांतरण, सीमांकन, भू-अर्जन, दाण्डिक प्रक्रिया, डिस्पोजल प्रकरणों, पटवारियों की सेवा पुस्तिका आदि की जांच की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालय में प्रकरणों की जाँच की। रीडर सहित अन्य शाखाओं के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई पंजियों की जाँच कर तहसीलदारों और एसडीएम को रीडर की समीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने न्यायालय अपर कलेक्टर, वित्त शाखा, जिला नाजिर शाखा, राजस्व लेखापाल, राजस्व मोहर्रिर शाखा, राजस्व अभिलेख कोष्ठ, शिकायत शाखा, मुख्यमंत्री जनचौपाल शाखा, लायसेंस एवं सांख्यिकीय लिपिक शाखा, लोक सेवा गांरटी शाखा, भू-अर्जन शाखा, भू-अभिलेख शाखा, सहायक आयुक्त आबकारी का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभी शाखाओं में जाकर आवेदनों एवं दस्तावेजों का निरीक्षण कर सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहायक श्रमायुक्त कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।Commisioner Inspection

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close