कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, Chhattisgarh मे इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Shri Mi
1 Min Read

चुनावी राज्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के रिजल्ट से पहले ही कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान में पर्यवक्षेक की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वास्निक और शकील अहमद खान को दी गई है. वहीं तेलंगाना में जिम्मेदारी कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, दीपा दासमुंशी, डॉ. अजॉय कुमार, के मुरलीधरन और केजे जॉर्ज को दी गई है.

कांग्रेस ने chhattisgarh में पर्यवक्षेक के तौर पर अजय माकन, रमेश चेन्निथला और प्रीतम सिंह को नियुक्त किया है. वहीं इसके अलावा मध्य प्रदेश में पार्टी ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पृथ्वीराज चव्हाण, राजीव शुक्ला और चंद्रकांत हंडोरे को जिम्मेदारी सौंपी है.

कांग्रेस नेता अजय मकान ने इस बीच रायपुर में कहा कि हमारी ही जीत होगी. उन्होंने कहा, ”कल वोटों की गिनती है. कांग्रेस की बढ़त बीजेपी पर 10 फीसदी से ज्यादा होगी. ये ही कारण है कि सभी एग्जिट पोल कांग्रेस को जिता रहे हैं.”

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी तो तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति सत्ता पर काबिज है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close