कोरोना वैक्सीनेशन : बूस्टर डोज के लिए भटकना पड़ा बुजुर्गों को,पढ़िए.. बिलासपुर शहर के किस – किस सेंटर में है बूस्टर डोज का इंतजाम

Chief Editor
4 Min Read

बिलासपुर। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज की शुरुआत सोमवार को हुई। लेकिन इसे लेकर लोगों को भटकना भी पड़ा। एक तो बुजुर्गों को  बूस्टर डोज वाले टीकाकरण केंद्रों के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई थी । इसी तरह बिलासपुर शहर में कई  नियमित टीकाकरण केंद्रों में बूस्टर डोज ( प्रिकॉशन ) का इंतजाम नहीं किया गया है। जिससे लोगों को अपने रिहायशी इलाके के  नजदीक बूस्टर डोज की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जैसा कि मालूम है कि टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार से बूस्टर डोज की शुरुआत की गई है। जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को निश्चित समय सीमा के आधार पर बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिलासपुर शहर में सिरगिट्टी पीएचसी ,लिगियाडीह यूपीएससी, देवरीखुर्द पीएचसी राजकिशोर नगर यूपीएचसी ,गांधी चौक यूपीएचसी, बंधवापारा ( हेमू नगर ) यूपीएचसी में बूस्टर डोज की व्यवस्था की गई है। इन सभी टीकाकरण केंद्रों में 50 –  50 की संख्या में बूस्टर डोज लगाने का इंतजाम किया गया है। इस तरह बिलासपुर शहर में सोमवार के दिन 300 बूस्टर डोज निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा नियमित रूप से चलने वाले टीकाकरण केंद्र सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल रेलवे क्षेत्र ,इंदिरा विहार हेल्थ सेंटर एसईसीएल , संजय तरण पुष्कर मुंगेली नाका, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नूतन चौक सरकंडा और मंगला वार्ड ऑफिस मंगला में बूस्टर डोज की व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि सिम्स और जिला अस्पताल में नियमित टीकाकरण  केंद्र बनाए गए हैं। लेकिन इन दोनों केंद्रों में बूस्टर डोज की व्यवस्था है अथवा नहीं इस बारे में भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।
इधर 60 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र बुजुर्गों ने बूस्टर डोज के लिए उत्साह दिखाया और टीकाकरण केंद्रों में पहुंचे। लेकिन  उन्हें उन्हें टीकाकगांवरण के लिए भटकना पड़ा। क्योंकि एक तो उन्हें बूस्टर डोज वैक्सीन के बारे में व्यवस्थित जानकारी नहीं थी। इसी तरह शहर के प्रमुख रिहायशी इलाके में नेहरू चौक से उसलापुर -मंगला  तक एक भी वैक्सीनेशन सेंटर ऐसा नहीं है  जहां नियमित रूप से चलने वाले वैक्सीनेशन सेंटर में बूस्टर डोज की व्यवस्था की गई हो। जिसके कारण भी लोगों को भटकना पड़ा। मुंगोली नाका इलाक़े में रहने वाले एक बुज़ुर्ग जब स्वीमिंग पुल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचे तो उन्हे बिना टीका लगाए वापस लौटा दिया गया और इस बारे में उन्हे सही-सही नहीं बताया गया कि उन्हे किस सेंटर में बूस्टर डोज़ मिल सकता है.।

जानकारों का मानना है कि बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज का इंतजाम शहर के सभी इलाकों में एक बराबर समान रूप से होना चाहिए। जिससे बुजुर्गों को भटकना ना पड़े। खासकर संजय तरण पुष्कर मुंगेली नाका या मंगला वार्ड ऑफिस मंगला  के साथ ही कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नूतन चौक में भी बूस्टर डोज का इंतजाम होना चाहिए  । जिससे टीकाकरण कराने वाले बुजुर्गों को अधिक दूर जाना ना पड़े।।

close