तेजी के साथ नए वेरिएंट की जीनोम सिक्‍वेंसिंग,केंद्रीय मंत्री ने बुलाई बैठक

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला है। ऐसे में भारत इसे लेकर सतर्क हो गया है। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कोविड -19 टास्क फोर्स के शीर्ष सदस्यों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की की और उन्हें निर्देश दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

केंद्र सरकार ने चीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और कुछ यूरोपीय देशों में कोरोना के मामलों में आई तेजी की स्थिति पर नजर बनाई हुई है। इसे लेकर बुधवार को कोविड -19 टास्क फोर्स के शीर्ष सदस्यों के साथ पहली आधिकारिक उच्च स्तरीय बैठक की।सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने बैठक के दौरान अधिकारियों को सैंपल्स की तेजी के साथ जीनोम सिक्‍वेंसिंग करने का निर्देश दिया, ताकि नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को देश में हॉटस्पॉट की जल्द पहचान करने के लिए मामलों पर नजर बनाए रखने को कहा।

बैठक में कोविड -19 टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ वीके पॉल (नीति आयोग), एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, आईसीएमआर प्रमुख डॉ बलराम भार्गव, प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शामिल हुए। वर्तमान में भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को देश में केवल 2,876 नए मामले सामने आए और देश का एक्टिव केसलोड घटकर 32,811 रह गया।

चीन में ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण मामलों में तेजी देखने को मिला है। इसके कारण यहां लॉकडाउन लगा दिया गया है। देश में पिछले दो हफ्तों में 15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह, दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को रिकॉर्ड 4 लाख नए मामले दर्ज किए। पिछले एक हफ्ते में देश में रोजाना औसतन 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close