मिनोचा कॉलोनी में फिर चला निगम का बुल्डोजर..आसमा बिल्डर्स,.सिंघानिया ब्रदर्श और आहुजा को पीछे धकेला गया..शुरू हुआ सड़क का काम

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—नगर निगम ने एक बार फिर मिनोचा कालोनी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। आसमा सिटी बिल्डर के निर्माण समेत सिंघानिया ब्रदर्श समेत डीडी अहूजा के अतिक्रमण निर्माण कार्य को बुलजोज किया। इस दौरान निगम अधिकारी पूरे दिन मौके पर डटे रहे। साथ ही निगम और हाईकोर्ट के आदेश का पालन गंभीरता से करें। इस दौरान सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

आगा पीछा के बाद निगम ने लगातार तीसरे दिन भी मिनोचा कालोनी स्थित अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। मौके पर तनाव के बीच पूरे समय निगम का अमला दिखाई दिया। यद्यपि इस दौरान किसी स्थिति तो नहीं बिगड़ी लेकिन प्रभावनितों ने अपनी शिकायत को जरूर दर्ज कराया।

 निगम अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को आयुक्त के निर्देश पर लगातार तीसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वालों को बेजा कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था। बुधवार को निर्देश का पालन नहीं किए जाने की स्थिति में अतिक्रमण निर्माण समेत सामान को हटाया गया है।

कार्रवाई के बीच बातचीत के दौरान निगम अधिकारी ने बताया कि बुधवार को आसमा बिल्डर की दीवार को तोड़ा गया है। साथ ही मकान मालिक को लिफ्ट समेत पोर्च को जल्द से जल्द निगम की जमीन से हटाने को कहा गया है। इसके अलावा सिंघानिया ब्रदर्स यानि राजेन्द्र और संतोष सिंघानिया के अतिक्रमण को हटाया गया। यद्यपि अभी भी कुच जमीन पर मकान बना है। उसे भी हटाने को कहा गया है।

सुरेश शर्मा ने बताया कि डीडी आहुजा के भी अतिक्रमण को हटाया गया। जल्द ही रिपोर्ट आयुक्त के सामने पेश किया जाएगा। साथ ही सीमांकन के अनुसार जरूरत पड़ने पर अन्य लोगों के अतिरिक्त कब्जों को हटाया जाएगा। 

सड़क निर्माण कार्य शुरू…ठेकेदार को दिया गया था नोटिस

निगम भवन शाखा प्रभारी ने कहा कि सड़क निर्माण का ठेका श्रद्धा कन्स्ट्रक्शन को दिया गया है। सड़क निर्माण का पूरा काम दो महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।काम में हीलाहवाली किए जाने की स्थिति में ठेकेदार को निगम प्रशासन ने नोटिस जारी किया। आज से ठेकेदार ने काम भी शुरू कर दिया। सुरेश शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सड़क निर्माण का काम 9 करोड़ रूपयों में पूरा किया जाएगा। पाटीदार भवन के अतिरिक्त निर्माण पर भी कार्रवाई होगी। जिन्होने निगम के निर्देशों के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया है। उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। हाईकोर्ट के निर्देशों का हर हालत में पालन किया जाएगा।

close