जानिए देश में अब तक के ओमिक्रोन केस, दुनिया में चल रही है कोरोना की चौथी लहर- स्वास्थ्य मंत्रालय

Shri Mi
2 Min Read

Omicron Cases In India: देश में कोरोना (Coronavirus) के ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में 17 राज्यों में अब तक 358 ओमिक्रोन के केस की पुष्टि हुई है. इनमें से 114 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. 244 मरीजों का इलाज इस समय चल रहा है.अधिकारी ने कहा कि 183 ओमिक्रोन केस की एनालिसिस की गई है. 183 में 87 ने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी. इनमें से 3 ने बूस्टर डोज भी ले रखी थी. वहीं 7 ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी. 121 लोगों ने विदेश यात्रा की थी. 44 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली लेकिन संपर्क में आए थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सरकार ने डब्ल्यूएचओ का हवाला देते हुए कहा कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन समुदायों के माध्यम से तेजी से फैल रहा है और इसके मामले 1.5 से तीन दिन में दोगुना हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि हमें सतर्कता बरतने की जरूरत है. केरल और मिजोरम में कोविड-19 मामलों की संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है, जो चिंता का कारण है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि दुनिया में कोरोना की चौथी लहर चल रही है. इसलिए हमें सावधानी और सर्तकता बरतनी है. यूरोप, नार्थ अमेरिका, अफ्रीका में केस बढ़ रहे हैं लेकिन एशिया में केस घट रहे है. भारत में दो लहर आ चुकी है. पहली सिंतबर 2020 में और दूसरी मई 2021 में.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close