धान खरीदी में गड़बड़ी, सोसाइटी के तीन लोगों पर FIR, संपत्ति भी कुर्क होगी, कलेक्टर डॉ. मित्तर की बड़ी कार्रवाई

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । धान ख़रीदी में लापरवाही के मामले में बिलासपुर कलेक़्टर डॉ. साराश मित्तर ने बड़ी कार्रवाई की है। ज़िसके तहत तखतपुर इलाके के जूना पारा चौक़ी में नगचुई सोसाइटी के फड़ प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और बारदाना प्रभारी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कराई गई है। इस सोसाइटी में भौत़िक सत्यापन के दौरान धान और ख़ाली बारदाने कम पाए गए थे। जिसकी कीमत 71 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। इस मामले में ज़िम्मेदार लोगों की संपत्ति भी कुर्क की ज़ाएगी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली ज़ानक़ारी के मुत़ाब़िक सेवा सहकारी समिति नगचुई में खरीफ विपणन वर्ष 21-22 में कुल खरीदे गए धान में परिदान पश्चात भौतिक सत्यापन कराने पर कुल 2470 क्विंटल धान और कुल 28536 नग खाली बारदाने समिति में कमी पाई गई थ़ी । जिसकी कुल कीमत 71,49,710 रुपये है। इस अनियमितता की गम्भीरता का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ. साराशं मित्तर के निर्देश पर डीआऱ सीएस की ओर से जूनापारा पुलिस चौक़ी में एफआईआर दर्ज की गयी है और दोषियों की सम्पत्ति की कुड़की नियमानुसार की जाएगी ।दोषी कर्मचारियों जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है उनमें उपार्जन केंद्र और फड़ प्रभारी देवकुमार गोयल , कंप्यूटर ऑपरेटर, राजीव लोचन तिवारी और बारदाना प्रभारी, अरुण मसीह के नाम शामिल हैं।

close