बन्द कमरे में हुई भविष्य के विधायकों की अग्नि परीक्षा…कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी सदस्य डिसूजा ने दागा यह सवाल…दावेदारों ने बताया…इसलिए चाहिए टिकट

Editor
5 Min Read

बिलासपुर— दोपहर से बिलासपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा प्रत्याशी दावेदारों का हुजूम देखने को मिला। हुजूम देर रात तक बना रहा। खबर लिखे जाने तक अविभाज्य बिलासपुर जिले के आठ विधानसभा के संवाभित कांग्रेस प्रत्याशी स्क्रिनिंग कमेटी की सदस्य नीतू डिसूजा के बुलावा का इंतजार करते रहे। इस दौरान बन्द कमरे से अग्निपरीक्षा से निगलने के बाद संभावित प्तत्याशी अपने अनुभवों को अपनी बारी का  इंतजार कर रहे लोगों से साझा करते दिखाई दिए। सूत्रों की माने तो नीतू डिसूजा ने इस दौरान आवेदकों से आवेदन दिए जाने के कारणों समेत जीत की गारंटी को लेकर सवाल दागा।

तीन जिलों की बन्द कमरे में स्क्रिनिंग

दोपहर करीब दो बजे अविभाज्य बिलासपुर जिले के सभी विधानसभा के दावेदारों की स्क्रिनिंग करने स्क्रिनिंग कमेटी की सदस्य नीतू डिसूजा बिलासपुर पहुंची। खबर लिखे जाने तक नीतू डिसूजा अविभाज्य जिले के सभी  विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों और टिकट दावेदारों से बातचीत की। सबसे पहले बन्द कमरे में कोटा विधानसभा के दावेदारों को बुलाया। पर्यटन मंडल चेयरमैन अटल श्रीवास्तव ने भी बन्द कमरे में बातचीत यानि इंटरव्यू दिया।

कौन है स्क्रिनिंग कमेटी सदस्य

 जानकारी देते चलें कि नीतू डिसूजा स्क्रिनिंग कमेटी की सदस्य होने के साथ ही महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। साथ ही राष्ट्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य भी हैं। बिलासपुर पहुंचने के बाद उन्होने बन्द कमरे में बैठकर बारी बारी से विधानसभा वार दावेदारों को बुलाया। सबसे पहले कोटा, इसके बाद मस्तूरी, बेलतरा, मुंगेली जिले के लोरमी और मुंगेली विधासभा के एक एक प्तत्याशियों को बुलाकर सवाल किया। खबर लिखे जाने तक मुंगेली विधासभा के प्रत्याशियों से नीतू डिसूजा बातचीत कर रही थी। अभी जीपीएम जिले के मरवाही विधासभा के अलावा बिलासपुर जिले के बिल्हा, बेलतरा और बिलासपुर के दावेदारों से बातचीत किया जाना बाकी है। इस दौरान यह भी जानकारी मिली कि जिला अध्यक्षों की स्क्रिनिंग अंत में होगी। जाहिर सी बात है विजय केशरवानी बेशक कोटा विधासभा से दावेदार हैं..लेकिन स्क्रिनिंग बिलासपुर विधासभा के बाद होगी।

डीसूजा ने दावेदारों से पूछा यह सवाल

 सूत्र ने बताया कि बन्द कमरे में स्क्रिनिंग कमेटी सदस्य नीतू डिसूजा कमोबोश सभी दावेदारों से दावेदारी का कारण,,काम..शासन की योजनाओं समेत स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी के मुद्दों को लेकर सवाल की है। प्रत्य़ाशी बनाए जाने पर जीत की रणनीति पर भी चर्चा की है। बन्द कमरे से निकलने के बाद जहां कई लोग काफी नर्वस नजर आए तो..कई दावनेदारों ने बताया कि मैडम ने दिल्ली बुलाया है। उम्मीद पूरी है कि टिकट उन्हें ही मिलेगी।

मुंगेली जिले के दो विधानसभा का भी इन्टरव्यू

     बताते चलें कि स्क्रिनिंग कमेटी की सदस्य कांग्रेस नेत्री नीतू ने मुंगेली के दो विधासभा और जीपीएम जिले के एक विधानसभा समेत बिलासपुर के सभी 6 विधानसभा के दावेदारों को बुलाया है। बिलासपुर के दावेदारों को सबसे अंतिम में बातचीत का मौका दिया जाएगा।

जीपीएम जिले के मरवाही की भी स्क्रिनिंग

 जानकारी हो कि बिलासपुर और जीपीएम जिले के कुल अलग अलग ब्लाक के सात विधानसभाओं से 298 लोगों ने दावनेदारी किया है। अकेले बिलासपुर जिले के 6 विधासभा के सिए 266 दावेदारों ने आवेदन किया है। जबकि जीपीएम जिले के एक मात्र मरवाही सीट के लिए दो ब्लाक से कुल 26 लोगों ने आवेदन जमा किया है।

बेलतरा से सर्वाधिक दावेदार,कोटा से मात्र 38

बेलतरा विधासभा सभा से सर्वाधिक लेकिन पिछली बार कम कुल 98 लोगों ने टिकट मांगा है। मस्तूरी से 57, बिल्हा से 44, बिलासपुर से 29 लोगों ने दावेदारी किया है। बताते चलें कि जीपीएम जिले में  कुल तीन ब्लाक हैं। लेकिन मरवाही ब्लाक से किसी ने आवेदन नहीं किया है। गौरेला से 16 और पेन्ड्रा से 10 लोगों ने दांव आजमाया है। इसके अलावा कोटा विधानसभा से कोटा ब्लाक के 34, रतनपुर और बेलगहना ब्लाक से दो दो लोगों ने आवेदन किया है।

                         लेकि

Join Our WhatsApp Group Join Now
close