ED ने शराब व्यवसायी भाटिया ग्रुप पर बोला धावा…बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर में भी कार्रवाई …घेरे में आया प्रशासनिक अधिकारी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दूसरे दिन भी एक साथ बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्थित बड़े व्यवसायियों के ठिकाने पर धावा बोला है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर में स्थित एक बड़े अधिकारी को भी ईडी की टीम ने घेरे में लिया है। सूरज उगने से पहले ही टीम ने एक साथ तीनों जिलों में शराब और हॉटल व्यवसायियों को घेरा है। ईडी ने रायपुर में भाटिया ग्रुप समेत दूसरे शराब व्यवसायी भाटिया के ठिकानों पर सूरज उगने से पहले ही पहुंच गयी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ई़़डी ने बिलासपुर स्थित शराब व्यवसायी भाटिया के ठिकानों के अलावना रायपुर स्थित मुख्य कार्यालय पर धावा बोला है। इसके अलावा बिलासपुर स्थित प्रशासनिक अधिकारी के घर को भी निशाने पर लिया है। साथ ही प्रदेश के रसूखदार राजनैतिक और हॉटल व्यवसास से जुड़े ढेबर परिवार को घेरे में लिया है। 

ईडी की टीम दुर्ग स्थित हॉटल व्यवसायी विनोद बिहारी के भी घर पहुंची है। सूत्रों की माने तो दबिश की कार्रवाई से बचने भाटिया ग्रुप के दो संचालक घर से गायब हो गए हैं। टीम की कार्रवाई से बचने संचालकों ने मोबाइल भी बन्द कर लिया है। बताते चलें कि रायपुर स्थित भाटिया ग्रुप के सबसे बड़े कार्यालय में सुरजीत भाटिया का परिवार प्रभावशाली है। जबकि बिलासपुर में गुरमीत और अमोलक भाटिया शराब व्यवसाय को संचालित करते हैं।

ईडी शराब व्यवसायी बलदेव भाटिया के यहां भी पहुंची है। सभी जगह सुरक्षा के बीच ईडी की टीम बन्द कमरे में जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी हो कि एक दिन पहले ही ईडी ने बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंदिर हसौद के पास बहनाकाड़ी गांव के जमीन दलाल सुरेश बांदे और व्हीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए प्रतीक जैन के यहां भी धावा बोला है। बिलासपुर में भी ईडी की टीम ने बीती देर रात तक छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है।

close