महिलाओं ने की देवउठनी एकादशी व तुलसी विवाह का पूजन

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) देवउठनी एकादशी के अगले दिन भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप और माता तुलसी का विवाह कराया जाता है कहते हैं कि देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं। हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी मनाई जाती हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दिन महिलाओं के द्वारा नित्य क्रिया से निवृत्त होने के बाद प्रातः काल के समय अपनी तुलसी चबूतरा के समीप भगवान विष्णु के पूजा करते हुए उनके सामने धूप दीप जलाकर फल फूल मिठाईयां प्रसाद का भोग लगाने के बाद 108 बत्ती का दीपक जलाने के उपरांत आरती की जाती है। धर्म शास्त्र के अनुसार जगत के पालनहार भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है इसलिए इस दिन उन्हें तुलसी दल भी अर्पित किया जाता है। बहुत सी महिलाएं निराहार रहकर शाम के समय भगवान विष्णु मंत्र का जाप के उपरांत फलाहार सेवन करती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close