एक करोड़ चार लाख रूपया का गबन…पुलिस का खुलासा…कम्पनी कर्मचारी गिरफ्तार..भिलाई,रायपुर से पकड़ाए दो अन्य आरोपी

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर— पुलिस की संयुक्त टीम ने ठगी और धोखाधड़ी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी समेत पकड़े गए दो अन्य आरोपियों ने मिलकर मेडिकल सामानों की आपूर्ति करने वाली कम्पनी को करोड़ो का गबन किया है। आरोपियों ने कम्पनी की तरफ से शिकायत के बाद पकड़े जाने पर 1 करोड़ 4 लाख का गबन का अपराध कबूल किया है। मामले में मेडस्मार्ट लॉजिस्टिक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से शिकायत दर्ज कराया गया था।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने किया खुलासा
एडिश्नल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पत्रकारों से खुलासा किया कि मेडिकल कम्पनी को करोड़ों का चपत लगाने के जुर्म में तीन आरोपियों को गिऱफ्तार किया गया।  मामले में 7 सितम्बर 2022 को मेडस्मार्ट लाजिस्टिक प्रायवेट लिमिटेड के आपरेशन मैनेजर जे. रामकुमार ने सरकन्डा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। मैनेजर ऑपरेशन ने बताया कि ओडिशा भुवनेश्वर स्थित कम्पनी का मुख्य व्यवसाय सर्जिकल सामाग्रियों जैसे ग्लब्स, मास्क, आई.वी.पलूईड, कॉटन, सिरिंज, नीडिल को सीधे उत्पादक और अधिकृत वितरक से खरीद कर विभिन्न अस्पतालों में आपूर्ति करना है। कम्पनी का ऑफिस राजकिशोर नगर और गोदाम अमोला विला कालोनी  सीपत रोड मोपका में है। कम्पनी का अनुबंध अपोलो हॉस्पिटल और  अपोलो फार्मेसी से है। 

रिपोर्ट में पीड़ित पक्ष ने बताया
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि राजकिशोर नगर स्थित कार्यालय में 5 कर्मचारी हैं । एग्जीक्यूटिव की जिम्मेदार लोकेश्वर सिंह संभालता है। लोकेश्वर ही स्थानीय स्तर सामानों की आपूर्ति करता है। इसके अलावा वित्तीय जिम्मेदारी भी संभालता है।इसी बीच जानकारी मिली कि साल  2019 से अपोलो हॉस्पिटल को खरीददार बताकर अपने नाम से बिल बनाकर खुले बाजार में सामनों की ब्रिकी करने लगा। लेकिन पैसा कम्पनी में नहीं जमा किया। इसके अलावा लोकेश्वर ने सामान के बिल के बदले अन्य सामानों की एन्ट्री किया ।लोकेश्वर सिंह फर्जी रसीद बनाकर कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 467, 468, 471, 34 का अपराध दर्ज किया। 
एक करोड़ 4 लाख का गबन
कोरोना काल 2019-2020 में कम्पनी में ऑडिट कार्य नहीं हुआ। फायदा उठाकर लोकेश्वर सिंह ने  2020-21, और 2021-22 के बीच करीब 1 करोड 4 लाख रूपयों का गबन किया है। पुलिस ने रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए लखेश्वर सिंह की पतासाजी तेज की गयी। इस दौारन आरोपी  कोरबा, जांजगीर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में पुलिस से बचने लुकने छिपने की जानकारी मिली।
यहां से गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी
 तलाशी के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी लखेश्वर सिंह को थाना सीपत स्थित पीपरा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गबन का आरोप कबूल किया। आरोपी ने ताया कि कम्पनी का सामान रायपुर निवासी दीपक दानवानी और हरीश
दानवानी के पास बेचा है। और सामान के बदले हासिल रकम को खुद पर खर्च किया है। पूछताछ के बाद आरोपी के निशानदेही पर दीपक और हरीश दानवानी को भिलाई और रायपुर से गिरफ्तार किया गया। 
आरोपियों का नाम पता ठिकाना, और बरामद सामान
1)-लोकेश्वर सिंह ठाकुर निवासी पिपरा थाना सीपत हालमुकाम देवरीखुर्द थाना तोरवा( मुख्य आरोपी)
2)दीपक दानवानी ष निवासी सेक्टर 03सड्डू शिव इन्क्लेव म.नं. 13 विधानसभा रायपुर।
3) हरीश दानवानीनिवासी सेक्टर 03 सड्डू शिव इन्क्लेव म.नं. 13 विधानसभा रायपुर। 
आरोपियों से 3 नग मोबाईल, एक लैपटॉप, एक बाईक और मकान रजिस्ट्री के दस्तावेज, जमीन दस्तावेज के अलावा बैक एकाउण्ट बरामद किया गया है। राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि अकाउण्ट को बहरहाल सीज कर दिया गया है।
विशेष सहयोग और प्रयास
कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उपनिरीक्षक बी.आर. सिन्हा, प्रधान आरक्षक  विनोद यादव,प्रमोद सिंह, संगीता नेताम, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक, सोनू पाल, विवेक राय का विशेष योगदान रहा।
close