महंगाई भत्ते की मांग को लेकर 1 जुलाई को प्रदर्शन करेगा कर्मचारी संघ

Shri Mi
1 Min Read

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की राज्य के सभी 27 जिला अध्यक्षों से वर्चुअल चर्चा के बाद आगामी 1 जुलाई को दोपहर भोजन अवकाश में प्रदेश के सभी समस्त जिला मुख्यालयों में प्रदेश के शासकीय सेवकों के जुलाई 2019 के बाद से लंबित महंगाई भत्ते की चार किस्तों की जल्द भुगतान करने और कम से कम केंद्रीय कर्मचारियों के समतुल्य महंगाई भत्ता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर बस्तर के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ के प्रदेश महामंत्री और जिला अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को प्रतिवर्ष मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ता जनवरी और जुलाई माह में भुगतान किया जाता है। प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019, जनवरी 2020 ,जुलाई 2020 , जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते की किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है। प्रदेश में बढ़ती महंगाई और शासकीय सेवकों की क्रय शक्ति में हो रही कमी का मुख्य कारण महंगाई भत्ता का भुगतान ना होना है। प्रदेश के कर्मचारियों को प्रतिमाह हजारों रुपए की आर्थिक क्षति हो रही है। महंगाई बढ़ने और महंगाई भत्ता ना मिलने से प्रदेश के कर्मचारियों में असंतोष है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close