ट्विटर के बादशाह बनें शाहरुख खान,पर अभी भी है शहंशाह से पीछे
एंटरटेनमेंट डेस्क।बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ना केवल इंडस्ट्री के बादशाह हैं, बल्कि ट्विटर पर भी उनका सिक्का चलता है। किंग खान अकसर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, कभी अपने बच्चों की वजह से तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर, लेकिन इस बार वह किसी और वजह से सुर्खियों में हैं।अब ट्विटर पर उनके चाहने वालों की संख्या संख्या 2.8 करोड़ हो गई है।शाहरुख (51) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने निजी और पेशेवर जीवन की जानकारियां साझा करते रहते हैं।
बॉलीवुड के दूसरे खानों की तुलना में शाहरुख के ट्विटर पर सबसे अधिक प्रशंसक हैं, लेकिन वह अमिताभ बच्चन से पीछे हैं, जिनके प्रशंसकों की संख्या ट्विटर पर 29.3 करोड़ है।शाहरुख की इस साल रिलीज उनकी फिल्मों ‘रईस’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ को उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली है, बावजूद इसके उनके प्रशंसकों की संख्या में कहीं कमी होती नहीं दिख रही है।