ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक से 133 करोड़ जब्त

Shri Mi
2 Min Read

ओडिशा (Odisha) के पूर्व विधायक जितेंद्र नाथ पटनायक (Jitendra Nath Patnayak) के कई ठिकानों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement) ने कई ठिकानों पर रेड मारी है। जहां से 70 लाख रुपये नकद और 133.17 करोड़ की फिक्स डिपॉजिट जब्त किया है। 124 एफडी की जमा राशि को जब्त किया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व विधायक जितेंद्र नाथ पटनायक पर कार्रवाई करते हुए जांच से जुडे अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत जमा किए हैं। इसके साथ ही जब्त की हुई नकदी और फिक्स डिपॉजिट भी शामिल है। इससे पहले ईडी ने झारखंड में पूर्व आईएएस पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पटनायक चंपुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रह हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी के लिए बता दें कि ईडी को यह बड़ी कामयाबी तब मिली जब उसने ओडिशा की विजिलेंस टीम ने मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश चार्जशीट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। विजिलेंस टीम ने साल 2009 में अवैध खनन को लेकर केस दर्ज किया था। आरोप लगा था कि साल 1999 से 2009 के बीच अवैध खनन हुआ और सरकार को कुल 130 करोड़ का नुकसान हुआ। इसके बाद साल 2013 में चार्जशीट दाखिल हुई और ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया और अपनी जांच को शुरू कर दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close