FD Rates:देश के 4 बड़े बैंक देते हैं FD पर शानदार रिटर्न

Shri Mi
3 Min Read

FD Rates:देश के कई बड़े बैंक मई 2022 से फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में लगातार पांच बार की गई बढ़ोतरी ने FD की बढ़ती ब्याज दरों (FD Rates)को और गति दी.देश के कई बड़े बैंक मई 2022 से फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में लगातार पांच बार की गई बढ़ोतरी ने FD की बढ़ती ब्याज दरों को और गति दी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

हालांकि इस बार अप्रैल में मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में RBI ने रेपो रेट पर रोक लगाने का फैसला किया. पिछले साल से रेपो दर में 250 bps की बढ़ोतरी हुई है. पिछली बार फरवरी 2023 में 25 bps की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे रेपो रेट 6.5 फीसदी हो गई. लगातार दरों में बढ़ोतरी ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर रिटर्न को काफी आकर्षक बना दिया है. देश के कुछ बड़े बैंक ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एफडी पर कितना रिटर्न दे रहे हैं

HDFC Bank FD रेट्स
HDFC Bank फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ आप अपना पैसा 7 दिनों से 10 साल के बीच निवेश कर सकते हैं और जमा राशि पर अच्छा रिटर्न पा कर सकते हैं. HDFC बैंक 3 से 7.1 फीसदी सालाना FD पर रिटर्न ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन 0.50 फीसदी सालाना की अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं. सानियर सिटीजन के लिए 7 दिनों से 5 साल के लिए दरें 3.5 फीसदी से 7.6 फीसदी के बीच हैं. ये दरें 21 फरवरी से प्रभावी हैं.
ICICI Bank FD रेट्स
देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक ICICI Bank FD पर 3.00 फीसदी से 7.10 फीसदी प्रति वर्ष के बीच रिटर्न दे रहा है. बैंक सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज दरें प्रदान की जाती है. इन FD स्कीम की टेन्योर 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक है.
एक्सिस बैंक की एफडी दरें
एक्सिस बैंक आम जनता के लिए 3.50 से 7.20 फीसदी प्रति वर्ष के बीच FD दरें ऑफर करता है. वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 से 7.95 फीसदी प्रति वर्ष की दरें 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर ऑफर की जा रही हैं. ये दरें 21 अप्रैल से प्रभावी हैं।
एसबीआई एफडी दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फिक्स्ड डिपॉजिट पर शानदार ऑफर पेश करता है. 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर देश का सबसे बड़ा बैंक आकर्षक ब्याज दरें प्रदान करता है. आम जनता के लिए SBI की FD की ब्याज दरें 3.00 फीसदी प्रति वर्ष से 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD दरें 3.50 फीसदी प्रति वर्ष से 7.60 फीसदी प्रति वर्ष ऑफर करता है. ये दरें 15 फरवरी से प्रभावी हैं.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close